बांग्लादेश और भारत (BAN v IND) के बीच कल से टेस्ट सीरीज का पहला मैच चटगांव के मैदान पर शुरू होने जा रहा है। इस मैच से पहले मेजबान टीम बांग्लादेश (Bangladesh) को बड़ा झटका लगा है। टीम के हेड कोच रसेल डोमिंगो (Russell Domingo) ने बताया है कि टीम के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पायेंगे। तेज गेंदबाज को पीठ में चोट लगी थी और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें भारत के खिलाफ हुई तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती दो एकदिवसीय मैचों में आराम देने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इसलिए उनकी चोट का ध्यान रखते हुए उन्हें पहले टेस्ट मैच में भी आराम दिया जायेगा।
बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो का मानना है कि तस्कीन अहमद को पहले टेस्ट में शामिल न करके किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने इस सन्दर्भ में आधिकारिक बयान दिया है कि, 'हम पहले टेस्ट में तस्किन को जोखिम में नहीं डालने जा रहे हैं। चटगाँव की इन परिस्थितियों में डेढ़ दिन गेंदबाजी करवाना शायद उनके लिए अच्छा नहीं होगा। इसलिए उन्हें पहले मैच के लिए रेस्ट दिया जायेगा। ताकि वह अपनी चोट से उबर सके।' आपको बता दें कि दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी और टीम के कप्तान शाकिब अल हसन को भी चेकअप के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।
डेली स्टार से बातचीत में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने शाकिब अल हसन की स्थिति को लेकर बताया 'ऐसी कोई सीरियस बात नहीं है। ट्रांसपोर्ट का कोई दूसरा विकल्प मौजूद नहीं था और इसी वजह से शाकिब को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया। उन्हें थोड़ी प्रॉब्लम थी और इसी वजह से चेकअप के लिए भेजा गया है।' हालांकि टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि चेकअप के बाद शाकिब वापस मैदान में लौट आए और ट्रेनिंग किया। अभी तक ऐसी कोई खबर नहीं आई है कि वो मुकाबले से बाहर हैं या फिर उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत है।