बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ हाल ही में टीम इंडिया (Team India) ने वनडे सीरीज में हिस्सा लिया, जहाँ मेजबान टीम ने पहले दो वनडे मैच जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्ज़ा जमा लिया था। लेकिन अंतिम मैच में टीम इंडिया ने 227 रनों की बड़ी जीत हासिल की। चटगांव में खेले गए आखिरी वनडे मैच के बाद अब इसी मैदान पर टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। भारत और बांग्लादेश (BAN v IND) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस अहम सीरीज के लिए टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें आर अश्विन ने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। बीसीसीआई ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'टीम इंडिया यहां चटगांव में हैं, और अब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रेड बॉल क्रिकेट के एक्शन में नजर आएगी। यहां आर अश्विन लाल गेंद से हमारे पहले ट्रेनिंग सत्र में नेट्स में अभ्यास कर रहे हैं।' इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि अश्विन ने लगातार गेंदबाजी की जिसमें वह काफी रिलैक्स नजर आये हैं।
वर्तमान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) साइकिल में अपनी सेकंड लास्ट श्रृंखला का अधिकतम लाभ उठाने की तलाश में है। भारतीय टीम फ़िलहाल अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बाद चौथे स्थान पर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को दोनों मैच जीतने जरुरी है और उसके बाद अगले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज भी टीम इंडिया के लिए अहम है। यदि भारतीय टीम इन 6 टेस्ट मैचों को अपने नाम करती है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगले साल खेला जायेगा जिसके फाइनल में पहुँचने के मुख्य दावेदार ऑस्ट्रेलिया नजर आ रहे हैं।