अफगानिस्तान (Afghanistan) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच शुरू होने वाली वनडे सीरीज (BAN vs AFG) से पहले कोरोना का कहर मेहमान टीम पर देखने को मिला है। अफगानिस्तान के 8 क्रिकेटरों और सहयोगी स्टाफ के तीन सदस्यों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही जिन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है, उन्होंने सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास शुरू कर दिया है। 22 सदस्यों वाली अफगानिस्तान टीम 12 फरवरी को बांग्लादेश पहुंची थी।बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2022) में खेल रहे अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटर बाद में राष्ट्रीय टीम में शामिल हो गए। प्रमुख अफगान स्टार गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) और कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi), जो फ़िलहाल पाकिस्तान सुपर लीग में भाग ले रहे हैं वे एकदिवसीय श्रृंखला से पहले टीम में शामिल हो जायेंगे। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 23 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और मार्च महीने में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का आयोजन होगा।क्रिकबज के अनुसार यह समझा गया है कि 14 फरवरी को हुए कोरोना टेस्ट के बाद पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। इन खिलाड़ियों को सभी उपचारों के अंतर्गत 5 से 7 दिनों के लिए आइसोलेट किया गया है और दोबारा टेस्ट पास करने के बाद इन खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में हिस्सा लेने दिया जायेगा। Afghanistan Cricket Board@ACBofficialsAfghan Atalan have begun their training camp in Sylhet. After a week-long training and conditioning camp, the team will depart to Chattogram to feature in three ODIs against the home side. #AfghanAtalan | #AFGvBD8:44 AM · Feb 14, 20223457Afghan Atalan have begun their training camp in Sylhet. After a week-long training and conditioning camp, the team will depart to Chattogram to feature in three ODIs against the home side. #AfghanAtalan | #AFGvBD https://t.co/eKOpEV7ySTअफगानिस्तान के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) वनडे टीम में वापस आ गए हैं। अफगानिस्तान की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के कुछ खिलाड़ी इसमें नहीं हैं। असगर अफगान (रिटायर्ड), मोहम्मद शहजाद, हशमतुल्लाह, हामिद हसन और नवीन उल हक नहीं हैं जबकि दरवेश रसूली, अजमतुल्लाह ओमरजई, अफसर जजई, कायेस अहमद और निजत मसूद ने उनकी जगह ली है।बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीमहशमतुल्ला शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद मलिक, फजल हक फारूकी, गुलबदीन नायब, इब्राहिम जाद्रान, इकराम अलीखाइल, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जाद्रान, रहमानुल्लाह गुरबाज, राशिद खान, रियाज़ हसन, शाहिदुल्ला कमाल, यामीन अहमदजई।