बांग्लादेश (BAN vs AFG) की टेस्ट टीम ने आज एक नया इतिहास रच दिया है। इस टीम ने टेस्ट इतिहास की तीसरी और 21वीं सदी की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने 546 रनों से जीत हासिल की है। यह टेस्ट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत है, जबकि 21वीं सदी में अब तक इतनी बड़ी जीत किसी भी दूसरी टीम ने हासिल नहीं की थी।
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच यह एकमात्र टेस्ट मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन मेज़बानों ने पहली पारी में 386 रन बना दिए। इसके जवाब में अफगानी टीम पहली पारी में सिर्फ 146 रन ही बना पाई और उसके बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 425 रन बनाए और पारी घोषित कर दी।
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 546 रनों से दी मात
662 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम दूसरी पारी में सिर्फ 115 रन ही बना पाई और बांग्लादेश इस मैच को 546 रनों के बेहद बड़े अंतर से जीत गई। आइए हम आपको बताते हैं टेस्ट इतिहास में पांच सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड किस टीमों के नाम दर्ज है।
इस लिस्ट में पहला नाम इंग्लैंड का है। इंग्लैंड ने 30 नवंबर 1928 में ब्रिसबेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को 675 रनों से मात दी थी। यह आज करीब 95 सालों के बाद भी सबसे बड़ी जीत है।दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का नाम है। ऑस्ट्रेलिया ने 18 अगस्त 1934 में ओवल के मैदान पर इंग्लैंड को 562 रनों से हराया था। इस लिस्ट में तीसरा नाम अब बांग्लादेश का है। बांग्लादेश ने 14 जून 2023 से शुरू हुए टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को 546 रनों से हराकर इस रिकॉर्ड में अपना नाम तीसरे नंबर पर शामिल कर लिया है।
इस लिस्ट में चौथा नाम भी ऑस्ट्रेलिया का ही है। ऑस्ट्रेलिया ने 17 फरवरी 1911 को मेलबर्न में साउथ अफ्रीका को 530 रनों से हराया था। पांचवां नाम साउथ अफ्रीका का है। साउथ अफ्रीका ने 30 मार्च 2018 को जोहानस्बर्ग में ऑस्ट्रेलिया को 492 रनों से मात दी थी।