BAN vs AFG : 'हरी पिच के लिए हमारे पास बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं', बांग्लादेश के कप्तान ने दी प्रतिक्रिया

New Zealand v Bangladesh - 2nd Test: Day 1
Litton Kumar Das, Bangladesh Cricket Team (Image - Getty)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टेस्ट मैच के लिए 2019 में जब आखिरी बार अफगानिस्तान (BAN vs AFG) की मेज़बानी की थी तब उनके प्लेइंग इलेवन में एक मध्यम गति के गेंदबाज सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) के साथ 4 मुख्य स्पिनर्स मौजूद थे। लेकिन मेहमान टीम ने उन्हें 224 रनों के बड़े अंतर से हराया था।

चार साल के बाद अब एक बार फिर बांग्लादेश की टीम एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान की मेज़बानी करने जा रहा है। ऐसे में मेज़बान टीम ने अपने टेस्ट स्क्वॉड में पांच तेज गेंदबाज सैयद खालिद अहमद (Syed Khaled Ahmed), एबादत हुसैन (Ebadot Hossain), तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed), शोरिफुल इस्लाम (Shoriful Islam) और अनकैप्ड मुशफिक हसन (Mushfik Hasan) को शामिल किया है।

बांग्लादेशी कप्तान को अपने तेज गेंदबाजों पर है पूरा भरोसा

शाकिब अल हसन को ऊंगली में चोट लगने की वजह से बाहर होना पड़ा है। ऐसे में लिटन कुमार दास को बांग्लादेश का 12वां और अंतरिम टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है। लिटन ने मैच से पहले संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि,

"मीरपुर (शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम) में जब भी हम खेलें हैं, यहां टर्निंग विकेट हुआ करती थी। इसलिए हमारी चुनौती यह होगी कि हम घास के विकेट पर कैसे बेहतर खेलते हैं और हम कैसे गेंदबाजी करते हैं।"

इस मैच से पहले अफगानिस्तान के कप्तान ने कहा है कि उनके पास तेज गेंदबाजों का शानदार आक्रमण मौजूद हैं। इस सवाल पूछे जाने पर बांग्लादेशी कप्तान ने कहा कि,

"हमारे पास भी शानदार तेज गेंदबाज हैं, तो देखते हैं कि क्या होता है। सबसे पहले हम, जो बादल छाए हुए हैं, उसके आधार पर फैसला करेंगे। हर कोई जानता है कि जब आपके पास हरी विकेट हो, और मौसम ऐसा हो तो किस तरह के फैसले लिए जाते हैं। हम सभी देख रहे हैं कि वह सीमिंग कंडीशन में क्या करेंगे, इसलिए हम पहले घंटे से अटैक करने की कोशिश करेंगे।"

आपको बता दें कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच की शुरुआत 14 जून से ढ़ाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में होगी। इस टेस्ट मैच के बाद 5 जुलाई से 16 जुलाई के बीच इन दोनों टीमों के बीच में तीन वनडे और 2 टी-20 मैच भी खेले जाएंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now