चाटगाँव के जाहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में कल बांग्लादेश और भारत (BAN v IND) के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। इस मैच के लिए दोनों टीमों ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मैच से एक दिन पहले प्रेस से रूबरू हुए बांग्लादेश टीम (Bangladesh) के कोच रसेल डोमिंगो (Russell Domingo) ने कई अहम जानकारियां सामने रखी, जिसमें शाकिब अल हसन को तुरंत अस्पताल ले जाना और तस्कीन अहमद का पहले मैच में रेस्ट देना रहा है। इसके साथ ही उन्होंने एक अहम जानकारी भी टीम को मद्देनजर रखते हुए दी है। रसेल डोमिंगो ने अपने खिलाड़ियों को सख्ती से कहा कि वह फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले देर रात तक जागते हुए नहीं देखेंगे।
कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 का कारवां सेमीफाइनल मुकाबलों तक पहुँच गया है। विश्व के प्रसिद्ध टूर्नामेंट के बड़े मुकाबलों पर सभी की नजरें बनी हुई है। साथ ही बांग्लादेश के कोच ने भी चिंता जताते हुए अपने खिलाड़ियों को हिदायत दी है कि वह देर रात तक जागते हुए इन मुकाबलों का न ही देखें। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा है कि, 'हमें जल्द से जल्द बिस्तर सोने के लिए जाना होगा। आप सुबह 3 बजे तक फुटबॉल नहीं देख सकते हैं और 9:30 बजे शुरू होने वाला टेस्ट खेल सकते हैं। यह बेवकूफी है, अगर टीम के खिलाड़ियों ने ऐसा किया तो मुझे निराशा होगी।
आपको बता दें कि आज बांग्लादेश के समयानुसार 1 बजे देर रात को फीफा वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच खेला जायेगा और उसके अगले दिन मोरोक्को बनाम फ़्रांस के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच आयोजित होगा। यह दोनों मैच देर रात को शुरू होकर सुबह खत्म हो सकते हैं। इसलिए बांग्लादेश के कोच ने देर रात तक जागते हुए यह मैच देखने की बेवकूफी से बचने के लिए टीम के खिलाड़ियों को सूचित किया है।