इशान किशन के दोहरे शतक को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं, फैंस ने विराट कोहली के रिकॉर्ड का भी किया जिक्र

Photo Courtesy : Associated Press
Photo Courtesy : Associated Press

बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ आज चटगाँव में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय (Indian Cricket Team) बल्लेबाजों ने रनों की बरसात कर दी। टीम इंडिया ने पहली पारी में 409 रनों का विशाल स्कोर बनाया है, जिसमें सबसे बड़ा योगदान इशान किशन (Ishan Kishan) और विराट कोहली (Virat Kohli) का रहा है। इशान किशन ने 131 गेंदों पर 210 रनों की पारी खेली, जिसमें 24 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। इशान किशन ने 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया था। जबकि विराट कोहली ने 91 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल रहे।

इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 290 रनों की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी भी हुई। सोशल मीडिया पर क्रिकेट जगत से खिलाड़ियों व फैन्स ने इन दोनों बल्लेबाजों को बधाई दी है। आपको बता दें कि इशान किशन ने अपने दोहरे शतक के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी तोड़े, जिसमें वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उनसे पहले क्रिस गेल ने 138 और वीरेंदर सहवाग ने 140 गेंदों पर यह कीर्तिमान रचा था। इसके साथ ही इशान किशन भारत की तरफ से वनडे में 200 रन बनाने वाले चौथे और विश्व के नौवें बल्लेबाज बने हैं।

विराट कोहली और इशान किशन की रिकॉर्ड तोड़ पारियों को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

(सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा : बेहतरीन शतक, आज आपने जो पारी खेली वह दोगुनी सराहना की भी पात्र है इसके अलावा कोहली की भी लाजवाब पारी। बहुत बधाई! )

(एक दुर्लभ दिन जब विराट कोहली के शतक पर इशान किशन की पारी भारी पड़ी)

(ड्रेसिंग रूम में शिखर धवन इस तरह से इशान किशन को बधाई देते हुए)

(इशान किशन आज इस प्रकार बल्लेबाज करने गए)

(विराट कोहली के इस जश्न का इंतज़ार दर्शकों को लम्बे समय से था)

(दूसरे छोर पर विराट कोहली इस तरह इशान किशन को देखते हुए )

Quick Links

App download animated image Get the free App now