बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी रही और मेहदी हसन मिराज ने शिखर धवन को 3 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। लेकिन उसके बाद विराट कोहली और युवा सलामी बल्लेबाज इशान किशन के बीच रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी देखने को मिली है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे मुकाबले में चोटिल हो गए थे। उनके स्थान पर इशान किशन को तीसरे मैच में सलामी बल्लेबाजी का मौका मिला। इशान किशन और विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी बना दी है। 8 साल पहले अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली के नाम 213 रनों की साझेदारी का कीर्तिमान था लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों ने इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। भारत की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए इशान किशन और विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी की है।
वनडे अंतरराष्ट्रीय में बांग्लादेश के खिलाफ टॉप 5 भारतीय साझेदारी
इशान किशन और विराट कोहली ने जैसे ही 213 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा उन्होंने एक नया इतिहास रच दिया है। लेकिन टीम इंडिया की तरफ से कई बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी-बड़ी साझेदारियां की है, जिनमें पहले नंबर पर इशान किशन और विराट कोहली है तो दूसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली की साझेदारी है। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 213 रनों की साझेदारी हुई थी।
उसके बाद तीसरे नम्बर पर वीरेंदर सहवाग और विराट कोहली के बीच 203 रनों की साझेदारी हुई, तो चौथे नंबर पर केएल राहुल और रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में 180 रन जोड़े थे। और पांचवें नंबर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 178 रनों की नाबाद साझेदारी की थी। गौरतलब है कि इन टॉप 5 साझेदारियों में विराट कोहली का योगदान चार साझेदारियों में रहा है।