बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड (BAN vs NZ) के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के तीसरे मैच के लिए तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) को अपने स्क्वॉड में शामिल किया था, लेकिन अब फूड पॉइजनिंग के कारण शायद वह कल का मैच नहीं खेल पाएंगे। बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) और न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच मंगलवार 26 सितंबर को खेला जाएगा, जिसके लिए आज बांग्लादेश के ज्यादातर खिलाड़ियों ने अभ्यास किया लेकिन तस्कीन अहमद अभ्यास सत्र से अनुपस्थित रहे।
फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए तस्कीन अहमद
रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को फूड पॉइजनिंग के कारण आराम देकर निगरानी में रखा गया है। इसी वजह से वह तीसरे मैच से पहले हुए अभ्यास सत्र में मौजूद नहीं थे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चिकित्सक डॉ. देबाशीष चौधरी ने आज डेली स्टार को बताया कि,
"तस्कीन को कोई चोट नहीं लगी है, लेकिन उन्हें फूड पॉइज़निंग की समस्या है। मुझे लगता है कि वह ठीक हो जाएंगे, लेकिन अगर स्थिति बिगड़ती है, तो उन्हें थकावट हो सकती है। उन्हें आराम देकर दवाएं लेने का निर्देष दिया गया है। वह ठीक हैं, और निगरानी में हैं।"
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी खिलाड़ियों के चोटों की समस्याओं से परेशान हैं। उन्हें अपने एक अन्य तेज गेंदबाज तंजीम हसन के भी फिट होने का इंतजार है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलने के बाद मांसपेशियों में उठे दर्द की वजह से आराम लिया था।
हालांकि, तीसरे वनडे मैच से एक दिन पहले उन्हें शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में दौड़ का अभ्यास करते हुए देखा गया है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह कल होने वाले वनडे मैच में खेल सकते हैं। डॉ. देबाशीष चौधरी ने तंजीम साकिब की चोट पर जानकारी देते हुए कहा कि,
"उनकी चोट ना तो बड़ी है, और न ही गंभीर है। हमें उम्मीद है कि उन्हें ठीक होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। उनके दाहिने पैर में जांघ के पिछले हिस्से की मांसपेशियों में दर्द था। हमने आज दौड़ के एक सत्र के जरिए उनके फिटनेस की जांच की, और उन्होंने उसमें अच्छी तरह से प्रतिक्रिया दी है। फिलहाल, उन्हें ज्यादा दर्द नहीं है।"