बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) की मेज़बानी करने वाला है। इस सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर से होगी, जिसका नेतृत्व बांग्लादेश के अस्थाई कप्तान लिटन दास (Litton Das) करेंगे। इस सीरीज में बांग्लादेश के दो अनुभवी खिलाड़ी तमीम इक़बाल (Tamim Iqbal) और महमुदुल्लाह (Mahmudullah) की वापसी हो रही है, जिस वजह से बांग्लादेशी टीम मजबूत नजर आ रही है। इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए लिटन दास ने कहा कि, उन्हें अपनी वापसी का कोई दबाव नहीं लेना चाहिए, बल्कि उन्हें सिर्फ अपने खेल का आनंद लेना चाहिए।
हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में बांग्लादेश का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। वह सुपर-4 राउंड से बाहर हो गई थी, लेकिन अंतिम मैच में भारत को हराने के बाद उनका हौसला जरूर बढ़ा होगा। ऐसे में अगर उनकी टीम में तमीम इक़बाल और महमुदुल्लाह जैसे खिलाड़ी शामिल हो जाएंगे, तो टीम की मजबूती काफी बढ़ जाएगी। इन दो अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी के बारे में बात करते हुए लिटन दास ने बुधवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में रिपोटर्स से कहा कि,
"अगर आपके पास दो वरिष्ठ खिलाड़ी (तमीम और महमुदुल्हाल) हो, तो वो आपकी हर प्रकार से मदद कर सकते हैं। वे काफी समय के बाद वापसी कर रहे हैं, और मैं उनपर कोई दबाव नहीं बनाना चाहता। उन्हें अपने खेल का आनंद लेने दीजिए, क्योंकि अगर कोई अपने खेल का आनंद ले सकता है, तभी उसके सफल होने की उम्मीद ज्यादा होती है।"
लिटन दास ने आगे कहा कि,
"मैं किसी को भी कोई खास भूमिका नहीं देना चाहता, क्योंकि यह परस्थिति पर निर्भर करता है। अगर हम जल्दी विकेट गंवा देते हैं, और रियाद (महमुदुल्लाह) भाई बल्लेबाजी करने जाते हैं तो वो 30-35 ओवर परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करेंगे। लिहाजा, इसमें कहने के लिए कुछ नहीं है, क्योंकि वह काफी अनुभवी हैं, और ऐसा ही सोम्या (सरकार) के लिए भी है। वह जहां भी बल्लेबाजी करेंगे, वह रन बनाने की कोशिश करेंगे।"