बांग्लादेश और पाकिस्तान (BAN vs PAK) के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरा दिन भी बारिश की भेंट चढ़ गया। पहले दिन 2 विकेट पर 161 रनों से आगे खेलने उतरे पाकिस्तान (Pakistan) के बल्लेबाजों ने दूसरे दिन केवल 27 रन ही जोड़े तभी बारिश शुरू हो गई और पूरे दिन का खेल बारिश की खलल की वजह से धुल गया। दूसरे दिन स्टंप्स की घोषणा के समय पाकिस्तान ने 188 रन बना लिए जिसमें कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) 71 और अजहर अली (Azhar Ali) 52 रन बनाकर क्रीज पर थे। भले ही मैच में बारिश की खलल रही हो लेकिन बांग्लादेश (Bangladesh) के दिग्गज ऑल राउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बारिश के बीच में ही मैदान पर मस्ती करते हुए नजर आये।
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच चल रहे टेस्ट मैच के दौरान के एक कमेंटेटर ने शाकिब अल हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जो काफी वायरल हो गया है। दरअसल, शाकिब अल हसन मैदान पर पड़े कवर्स पर स्लाइड करते हुए नजर आये। उन्होंने यह स्लाइड काफी लम्बी लगाई जो बेहतरीन रही। आमतौर पर क्रिकेट के खिलाड़ी फील्डिंग प्रैक्टिस में इस प्रकार की स्लाइड लगाने का अभ्यास गिले मैदान पर करते हैं। ताकि मैचों में मुश्किल समय में वह डाइव लगाकर टीम के लिए कुछ रन बना सके।
दूसरे मैच में शाकिब ने चोट के बाद की टेस्ट क्रिकेट में वापसी
पहले टेस्ट मैच के दौरान शाकिब अल हसन समय रहते फिट नहीं हो पाए थे। इसलिए उनको टीम में शामिल नहीं किया गया था। वह चोट के बाद रिकवर हो रहे थे। इस बार फिट होने के बाद वह टीम में शामिल किये गए हैं। शाकिब हेमस्ट्रिंग की चोट से परेशान थे। बांग्लादेश की टीम को चट्टोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे मैच में शाकिब अल हसन ने 15 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 49 रन दिए लेकिन कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए।