बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच हाल ही में टी20 और वनडे सीरीज की समाप्ति हुई। श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket Team) ने टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया तो वनडे मैचों में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने जबरदस्त वापसी करते हुए 2-1 से सीरीज को जीत लिया। अब दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन 22 मार्च से होने वाले पहले मुकाबले से होगा। सीरीज का पहला टेस्ट मैच सिलहेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा लेकिन इससे पहलेमेजबान बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम आगामी सीरीज से दायें हाथ के अंगूठे की चोट के चलते बाहर हो गए हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के उच्च अधिकारी ने क्रिकबज को इस सन्दर्भ में बताया कि. 'वह (मुशफिकुर रहीम) अंगूठे में हुए फ्रैक्चर के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं।' बता दें कि वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के दौरान रहीम को यह गंभीर चोट लगी। मुकाबले के अंत के बाद उन्हें एमआरआई स्कैन के लिए भेजा गया, जहाँ उनकी चोट ज्यादा गंभीर है, इसलिए वह आगामी टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक इस खबर की अधिकारिक सूचना प्रदान नहीं की है और न ही उनके स्थान पर चुने जाने वाले खिलाड़ी का ऐलान किया है।
आपको बता दें कि तीसरे और निर्णायक मुकाबले में बांग्लादेश ने 4 विकेट से जीत प्राप्त की थी और सीरीज को 2-1 से जीत लिया। मैच खत्म होने के बाद ट्रॉफी लेकर जब मेजबान टीम के कप्तान टीम के पास जश्न मनाने पहुंचे तो मुशफिकुर रहीम ने सभी के सामने श्रीलंकाई टीम और एंजेलो मैथ्यूज को टाइमआउट- हेलमेट ब्रेक का जश्न मनाकर चिढ़ाया, जिसके बाद रहीम सुर्ख़ियों में नजर आये थे। हालांकि अब वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं तो श्रीलंका के खिलाफ क्रिकेट के लम्बे फॉर्मेट में वह खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।