बांग्लादेश और श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सिलहट क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में श्रीलंका ने पहली पारी में 280 रन बनाए। जिसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी महज 188 रनों पर ढेर हो गई। मुकाबले के तीसरे दिन श्रीलंका की दूसरी पारी के दौरान एक दिलचस्प घटना घटी। दरअसल, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज खालिद अहमद (Khaled Ahmed) ने श्रीलंकाई बल्लेबाज कमिंडू मेंडिस (Kamindu Mendis) को मांकडिंग के जरिए आउट करना चाहा लेकिन वह इसमें फेल हो गए।
यह पूरी घटना श्रीलंका टीम की दूसरी पारी के 63वें ओवर में घटी। बांग्लादेश के लिए यह ओवर खालिद अहमद कर रहे थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद डालने के दौरान खालिद ने देखा कि कमिंडू मेंडिस नॉन स्ट्राइकर छोर पर गेंद डालने से पहले क्रीज से बाहर जा रहे हैं। तभी उन्होंने गेंद सामने फेंकने की जगह नॉन स्ट्राइकर एंड पर डालने की कोशिश की। हालांकि गेंद विकटों पर नहीं लगी और कमिंडू मेंडिस मांकडिंग के जरिए आउट होने से बाल-बाल बच गए। सोशल मीडिया पर अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम एक दूसरे के खिलाफ कुछ अलग करने का प्रयास कर रही है। इससे पहले वनडे सीरीज में जीत के बाद बांग्लादेश के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम एंजलो मैथ्यूज को ट्रोल करते हुए ब्रेक हेलमेट सेलिब्रेशन मनाते नजर आए थे। श्रीलंकाई टीम ने भी बांग्लादेश को ट्रोल करते हुए टी20 सीरीज में जीत के बाद वॉच द क्लॉक सेलिब्रेशन मनाया था। दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 से खींचतान हो रही है। ऐसे में यह सबकुछ कब तक ठीक होगा यह कहना अभी मुश्किल है। बता दें कि श्रीलंका ने पहले टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत बना ली और 400 से भी ज्यादा रनों की बढ़त बना ली है।