बांग्लादेश और श्रीलंका (Bangladesh vs Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 18 मार्च को खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले खेले हैं। जिसमें एक मैच बांग्लादेश ने तो एक मैच श्रीलंका ने अपने नाम किया है। ऐसे में तीसरा मुकाबला जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। हालांकि इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका है। टीम के तेज गेंदबाज तंजिम हसन शाकिब (Tanzim Hasan Sakib) आखिरी मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार तंजिम हसन शाकिब दाएं हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हुए हैं। उनकी इस चोट की जानकारी बांग्लादेश टीम के फिजियो बायेजेदुल इस्लाम खान ने देते हुए बताया कि ‘तंजिम को दाएं हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ है। वह आज ट्रेनिंग के दौरान अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। वह कल के मुकाबले के लिए फिट नहीं हैं।’
तंजिम हसन शाकिब के चोटिल होने के बाद बांग्लादेश टीम के चयनकर्ताओं ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। तंजिम की जगह हसन महमूद को टीम में बतौर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के जगह शामिल किया गया है। अब निर्णायक मुकाबले में बांग्लादेश की तेज गेंदबाजी का जिम्मा तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम के कंधों पर होगी।
तंजिम हसन शाकिब को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान भी हैमस्ट्रिंग में दिक्कत महसूस हुई थी। इस मैच में वह अपने स्पेल के 9वें ओवर के दौरान चोट की वजह से मैदान से बाहर चले गए थे और उनके ओवर को सौम्य सरकार ने पूरा किया था। हालांकि बाद में वह मैदान पर वापस लौटे थे और एक कैच भी पकड़ा था। इस मैच के बाद दूसरे मुकाबले में तंजिम बिना किसी परेशानी के खेलते नजर आए थे। हालांकि अब आखिरी मुकाबले से ठीक पहले उनकी हैमस्ट्रिंग की समस्या फिर से सामने आ गई है। जिस कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है। तंजिम श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में 2 मैचों में 4 विकेट झटक चुके थे।