BAN vs SL : अनोखी जगह पर हुआ बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज की ट्रॉफी का अनावरण, देखें तस्वीर 

Neeraj
बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 4 मार्च को खेला जायेगा (PC: Twitter)
बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 4 मार्च को खेला जायेगा (PC: Twitter)

अफगानिस्तान को टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज में मात देने के बाद अब श्रीलंकाई टीम बांग्लादेश (BAN vs SL) के दौरे पर है। इस दौरे पर श्रीलंका की टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत 4 मार्च को सिलहट में खेले जाने वाले टी20 मुकाबले से होगी। रविवार को मेजबान टीम के कप्तान नजमुल होसैन शंटो (Najmul Hossain Shanto) और वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की मौजूदगी में टी20 सीरीज की ट्रॉफी का अनावरण हुआ।

बीसीबी ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया। इस दौरान तस्वीर में हसरंगा और शंटो जंगल के बीच ट्रॉफी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा,

डच-बांग्ला बैंक T20I सीरीज ट्रॉफी का अनावरण। बांग्लादेश बनाम श्रीलंका।

गौरतलब है कि इस सीरीज के बाकी दोनों मुकाबले भी इसी मैदान पर क्रमश: 6 और 9 मार्च को खेले जायेंगे।

श्रीलंका टीम के प्रमुख ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा टी20 सीरीज के स्क्वाड में शामिल होने के बावजूद पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगे। दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को 3 रनों से करीबी हार मिली थी।

मुकाबले के अंतिम ओवर में एक नो बॉल का फैसला श्रीलंका के पक्ष में नहीं गया था और इसको लेकर कप्तान हसरंगा ने पहले मैदानी अंपायर लिंडन हन्नीबल से बहस की थी और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी जमकर निशाना साधा था। इसके बाद हसरंगा को अपने दुर्व्यवहार की सजा मिली और आईसीसी ने तीन डिमेरिट अंक दिए थे और मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया था।

श्रीलंकाई कप्तान के खाते में दो डिमेरिट अंक पहले से ही थे लेकिन अब इन तीन अंकों के कारण कुल संख्या पांच हो गई। पांच डिमेरिट अंक के कारण हसरंगा पर दो मैचों का बैन लगा हुआ है। उनकी जगह पहले दो मैचों में चरिथ असलंका टीम की अगुवाई करते दिखेंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वाड

वानिंदु हसरंगा (आखिरी गेम के लिए कप्तान), चरिथ असलंका (पहले दो गेम के लिए कप्तान), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, सदीरा समरविक्रमा, महीश तीक्षणा, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, मतीशा पथिराना, दिलशान मधुशंका, नुवान तुषारा, अकीला धनंजय, बिनुरा फर्नांडो, कामिन्दु मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम

नजमुल होसैन शंटो (कप्तान), अनामुल हक, मोहमद नईम, लिटन दास, तौहीद हृदय, सौम्य सरकार, महेदी हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद होसैन, तस्कीन अहमद, तैजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, अलीस अल इस्लाम, तंजीम हसन

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now