बांग्लादेश ने तीसरा टेस्ट कराया ड्रॉ, वेस्टइंडीज ने जीती सीरीज 

सीरीज जीतने के बाद वेस्टइंडीज टीम
सीरीज जीतने के बाद वेस्टइंडीज टीम

सिलहट में खेला गया बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा अनाधिकारिक टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा और तीन मैचों की सीरीज (BAN A vs WI A) मेहमान टीम ने 1-0 से अपने नाम की। अंतिम दिन 461 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 306/4 का स्कोर बना लिया था। इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 445 का स्कोर बनाया था, जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 205 रनों पर ही सिमट गई थी। वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी 220/5 पर घोषित कर दी थी और पहली पारी की 240 रनों की बढ़त मिलाकर एक विशाल लक्ष्य रखा था। बांग्लादेश के महमूदुल हसन जॉय (114* और 1/19) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने पहले तीन ओवर में अपने दो विकेट गंवा दिए। यहाँ से तेजनारायण चंद्रपॉल और एलिक अथानाज़े ने अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 83 तक ले गए। अथानाज़े 59 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान जोशुआ डा सिल्वा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 82 रन बनाने में कामयाब रहे। चंद्रपॉल ने भी 83 रनों का योगदान दिया। रेमेन रेफेर 56 और केविन सिंक्लेयर ने 60 रन बनाये। अकीम जॉर्डन ने भी 47 रनों की पारी खेली। इस तरह वेस्टइंडीए ने पहली पारी में एक बड़ा स्कोर बनाया। बांग्लादेश के लिए नासूम अहमद ने पांच विकेट लिए।

जवाबी पारी में बांग्लादेश का बल्लेबाजी प्रदर्शन बेहद साधारण रहा और टीम का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक भी नहीं पहुंच पाया। पूरी टीम 54 ओवर में ही ढेर हो गई। गेंदबाजी में अच्छा करने वाले नासूम अहमद ने सबसे ज्यादा नाबाद 38 रन बनाये। कप्तान सैफ हसन ने भी 32 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से वीरासामी पर्मौल ने तीन विकेट लिए।

दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज ने अच्छी बल्लेबाजी की और 55.2 ओवर में 200 से अधिक का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी। तेजनारायण चंद्रपॉल ने एक बार फिर अच्छी पारी खेली और 83 रन बनाकर नाबाद रहे। जोशुआ डा सिल्वा ने भी 47 रन बनाये। टेविन इमलाच 28 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए सैफ हसन ने तीन विकेट लिए।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की और मुकाबला बचाने में कामयाब रहे। ओपनर महमूदुल हसन जॉय अंत तक नाबाद रहे और 114 रनों की पारी खेली। दूसरे ओपनर ज़ाकिर हसन ने 43 रन बनाये। वहीं यासिर अली ने भी 67 रनों की पारी खेली।

गौरतलब हो कि दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 30 मई से हुई थी। सीरीज का पहला मुकाबला बांग्लादेश ने ड्रॉ कराया था, जबकि दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने एक रोमांचक जीत दर्ज की थी और सीरीज में बढ़त लेने में कामयाब रहे थे, जो कि आखिरी मुकाबले के ड्रॉ होने के बाद निर्णायक साबित हुई।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment