अफगानिस्‍तान के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे बांग्‍लादेश के प्रमुख ऑलराउंडर, सामने आई अहम वजह

West Indies v Bangladesh - ICC Men
महमूदुल्‍लाह ने हज के लिए छुट्टी ली है और वो अफगानिस्‍तान के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे

बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket Team) की टीम 5 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket Team) की मेजबानी करेगा। हालांकि, बांग्‍लादेश को अफगानिस्‍तान के खिलाफ अपने प्रमुख ऑलराउंडर महमूदुल्‍लाह रियाद (Mahmudullah Riyad) की सेवाएं नहीं मिल सकेंगी क्‍योंकि उन्‍हें हज करने के लिए छुट्टी मिली हुई है।

महमूदुल्‍लाह टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं, लेकिन कुछ समय से टी20 इंटरनेशनल और वनडे के लिए उनका चयन नहीं हुआ है। बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन जलाल यूनुस ने कहा था, 'रियाद महमूदुल्‍लाह ने कहा कि वो 22 जून से 5 जुलाई के बीच मक्‍का में हज करने के लिए जा रहे हैं। वो इसके बाद बांग्‍लादेश शिविर से जुड़ेंगे। 5 जुलाई को पहला मैच होना है, जिसके कारण वो वनडे सीरीज में हिस्‍सा नहीं ले सकेंगे।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'यह संवेदनशील मामला है। वो हज करने जा रहे हैं और हर किसी को याद होना चाहिए कि प्रत्‍येक मुस्लिम के लिए यह करना जरूरी है। इसके लिए उन्‍हें हर किसी का समर्थन मिलना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि विश्‍व कप के चयन को देखते हुए अफगानिस्‍तान के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका नहीं खेलना दिक्‍कत वाली बात है।'

महमूदुल्‍लाह का अफगानिस्‍तान के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलने का फैसला बड़ा झटका साबित हो सकता है क्‍योंकि इसके चलते विश्‍व कप में उनकी जगह पर खतरा मंडरा सकता है। बांग्‍लादेश की टीम इस सीरीज में अपने सभी प्रयोग करने पर ध्‍यान देगी ताकि एशिया कप और वर्ल्‍ड कप के लिए एक ही टीम की घोषणा की जाएगी।

बता दें कि महमूदुल्‍लाह आमतौर पर बांग्‍लादेश के लिए छठे नंबर पर खेलते थे, लेकिन इस समय उस पोजीशन पर मुश्फिकुर रहीम खेल रहे हैं। बांग्‍लादेश टीम प्रबंधन ने बताया कि विश्‍व कप को देखते हुए महमूदुल्‍लाह काफी हद तक उनकी योजना में हैं और अफगानिस्‍तान के खिलाफ सीरीज में उन्‍हें मौका दिया जाएगा। हालांकि, छुट्टी के कारण वो इस सीरीज का हिस्‍सा नहीं होंगे।

अफगानिस्‍तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 26 सदस्‍यीय टीम सोमवार को शेर-ए-बांग्‍ला स्‍टेडियम पर एकत्रित हुई। सहायक कोच निक पोथास ने हेड कोच के रूप में ट्रेनिंग के पहले दिन खिलाड़‍ियों को मार्गदर्शन दिया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now