बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड चयनकर्ता पैनल में करेगा बड़े बदलाव, सामने आई बड़ी जानकारी

Bangladesh v England - 2nd T20 International
बीसीबी ने चयनकर्ता पैनल में बदलाव की वजह बताई कि लंबे समय से सदस्‍य पद पर बने हुए हैं

बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अपने पुरुष चयनकर्ता पैनल में दो बदलाव की योजना बना रहा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अब्‍दुर रज्‍जाक (Abdur Razzak) अपने पद पर बरकरार रहेंगे।मौजूदा राष्‍ट्रीय चयनकर्ता पैनल में मिनहाजुल आबेदीन (प्रमुख चयनकर्ता), हबीबुल बशर (चयनकर्ता) और अब्‍दुर रज्‍जाक (चयनकर्ता) का कार्यकाल 31 दिसंबर को पूरा होगा। रज्‍जाक 2021 में समिति से जुड़े थे जब सज्‍जाद अहमद ने अपने पद से इस्‍तीफा दिया और एक और कार्यकाल हासिल करने की उम्‍मीद जताई थी।

मिनहाजुल 2011 से चयनकर्ता पैनल में हैं, लेकिन 2016 में प्रमुख चयनकर्ता पद पर उनकी नियुक्ति हुई। हबीबुल बशर पहले महिलाओं के चयनकर्ता टीम में थे, लेकिन 2016 में पुरुष पैनल में पद हासिल किया।

बीसीबी अध्‍यक्ष नजमुल हसन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि चयनकर्ता पैनल में बदलाव की उम्‍मीद है और ऐसा उनके प्रदर्शन के कारण नहीं बल्कि लंबे समय से पद पर बने रहने के कारण किया जा रहा है। पिछले कुछ समय में कई नामों पर विचार हुआ, जिसमें जाने माने क्रिकेट कोच नजमुल आबेदीन का नाम शामिल है। बोर्ड में अंदर के लोगों का मानना है कि राष्‍ट्रीय चयनकर्ताओं को राष्‍ट्रीय टीम का सदस्‍य होना जरूरी है। बीसीबी अध्‍यक्ष ने इसमें बदलाव की मांग की है।

नजमुल ने कहा, 'ऐसा कुछ भी नहीं है कि चयनकर्ताओं को राष्‍ट्रीय टीम का सदस्‍य होना जरूरी है। मैं अपने संसदीय चुनाव के कारण व्‍यस्‍त रहूंगा, लेकिन 8 जनवरी के बाद मैं वापस लौटूंगा और मेरी वापसी के बाद एक बोर्ड की बैठक करेंगे, जहां चयनकर्ताओं के बदलाव की उम्‍मीद है। यह बदलाव नैसर्गिक प्रक्रिया है क्‍योंकि चयनकर्ता पैनल लंबे समय से है। लोग चयनकर्ता पैनल के बारे में काफी कुछ कहते हैं, लेकिन वो ऐसा क्‍यों कहते हैं, उन्‍हें नहीं पता। मगर ऐसा लगता है कि राष्‍ट्रीय चयनकर्ता पैनल सभी चीजों के लिए जिम्‍मेदार है।'

हाल ही में पूर्व कप्‍तान मोहम्‍मद अशरफुल ने चयनकर्ता पैनल का हिस्‍सा बनने में दिलचस्‍पी दिखाई थी, लेकिन फिक्सिंग में शामिल होने के कारण कई लोग उनके विरोध में खड़े हैं। उल्‍लेखनीय है कि बीसीबी ने शाकिब अल हसन को अपने सभी प्रारूपों का कप्‍तान बनाया था जबकि आईसीसी ने उन्‍हें कई भ्रष्‍ट मामलों की रिपोर्ट नहीं करने के कारण प्रतिबंधित किया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now