टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में आज सुपर 12 के आखिरी मैचों की शुरुआत हुई। पहले मैच में नीदरलैंड्स (Netherlands) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को हराकर बड़ा उलटफेर किया, तो दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) मुकाबले में एक विवाद भी देखने को मिला, जब थर्ड अंपायर ने शाकिब अल हसन को एलबीडबल्यू आउट करार दिया। आपको बता दें कि शाकिब अल हसन और बांग्लादेश के खिलाड़ी इस फैसले से खुश नहीं थे। साथ ही कई बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने भी ट्विटर पर अंपायरिंग को लेकर अपनी राय देते हुए तंज कसा है।
बांग्लादेश के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में अपने संन्यास की घोषणा कर चुके विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने शाकिब अल हसन के आउट दिए जाने के बाद ट्वीट करते हुए अंपायर पर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में शाकिब के विकेट की फोटोज अपलोड किये और कैप्शन में लिखा, 'टीवी अंपायर द्वारा बहुत बढ़िया फैसला दिया गया।'
हालांकि उन्होंने यह ट्वीट अंपायर के फेवर में नहीं बल्कि उनके फैसले के विरोध में किया है। उनके इस ट्वीट पर बांग्लादेशी क्रिकेट फैन्स ने भी कमेन्ट करते हुए नाराजगी जताई है।
शाकिब अल हसन की विकेट का पूरा मामला क्या था?
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने इस अहम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। शुरुआत में लिटन दास का विकेट जल्दी गिरने के बाद नुरुल हसन और सौम्य सरकार ने पारी को संभाला। लेकिन शादाब खान के एक ही ओवर में पहले सरकार और फिर शाकिब आउट हुए। शाकिब अल हसन एलबीडबल्यू दिए गए लेकिन रीप्ले में लगा कि बॉल पहले बल्ले को लगी है लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे नकारा और बॉल को बल्ले से अलग बताया साथ ही बल्ला भी ज़मीन पर लगा, जिसके चलते शाकिब को आउट दिया गया।