अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश सीरीज शेड्यूल में बड़ा बदलाव, जानिए अब कब खेले जाएंगे मुकाबले

(Photo Courtesy: Twitter)
(Photo Courtesy: Twitter)

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शनिवार को घोषणा करते हुए बताया कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का शेड्यूल कुछ समय बाद जारी किया जाएगा। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद बांग्लादेश की मेजबानी करनी थी। अफगानिस्तान की मेजबानी में दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट मैच, तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने जाने थे।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने क्रिकबज से बात करते हुए बताया कि ‘बांग्लादेश टीम का अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले सीरीज को रिशेड्यूल किया गया है। दोनों बोर्ड इसके लिए राजी थे और अब यह सीरीज किसी और समय पर खेली जाएगी।’

बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 2024 में कुल 12 टेस्ट मैच खेलने थे। हालांकि अब यह टीम केवल आठ टेस्ट मैच खेलते ही नजर आएगी। अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच मई में होने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को भी रिशेड्यूल किया गया और इसकी जगह टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

टी20 वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त है। टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करना है। पाकिस्तान दौरे के बाद बांग्लादेशी टीम भारत पहुंचेगी। जहां वह तीन टी20 इंटरनेशनल और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी।

अक्टूबर महीने में बांग्लादेश की टीम दक्षिण अफ्रीका की दो टेस्ट मैचों में मेजबानी करेगा। वहीं नवंबर-दिसंबर महीने में टीम को वेस्टइंडीज कौ दौरा करना है। इस दौरे पर बांग्लादेश और कैरेबियाई टीम के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं।

इन मैचों के बीच बांग्लादेश के लिए एक अच्छी खबर यह है कि टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अब फिट हैं और सभी फॉर्मेट में एक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। शाकिब अल हसन का अनुभव टीम को इस साल आने वाले मुकाबलों में काफी मदद करेगा।

Quick Links