BAN vs AFG : युवा बल्लेबाज ने जड़ा शानदार शतक, पहले दिन बांग्लादेश ने बनाया मजबूत स्कोर

Rahul
Photo Courtesy : Bangladesh Cricket Board Twitter
Photo Courtesy : Bangladesh Cricket Board Twitter

बांग्लादेश और अफगानिस्तान (BAN vs AFG) के बीच एकमात्र टेस्ट मैच की शुरुआत आज मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हुई। अफगानिस्तान के कप्तान हसमतुल्लाह शाहीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी के मौके को दोनों हाथों से लपका और पहले ही दिन 362/5 का स्कोर बना दिया है। बांग्लादेश के लिए आज नजमुल शान्तो ने शतकीय पारी खेली तो महमुदुल हसन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम को पहला झटका दूसरे ओवर में लगा सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन उसके बाद दूसरे विकेट के लिए शान्तो और महमुदुल ने 212 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। नजमुल शान्तो ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया उन्होंने 175 गेंदों पर 146 रन बनाये, जिसमें 23 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। दूसरे छोर पर खड़े महमुदुल ने भी 76 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल रहे दोहरी शतकीय साझेदारी करने के बाद दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए और बांग्लादेश का स्कोर एक समय पर लड़खड़ा गया। मेजबान टीम ने 5 विकेट 290 रनों पर खो दिए।

लगातार विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की पारी को मुशफिकुर रहीम और मेहदी हसन मिराज ने संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 72 रनों की नाबाद साझेदारी हो गई है। मुशफिकुर रहीम 41 और मेहदी हसन मिराज 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इन बल्लेबाजों के अलावा मध्यक्रम में मोमिनुल हक ने 15 रन कप्तान लिटन दास ने 9 रनों का योगदान दिया। अफगानिस्तान की तरफ से निजत मसूद ने 2 अहम विकेट अपने नाम किये तो ज़ाहिर खान, आमिर हमजा और रहमत शाह ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम का लक्ष्य बांग्लादेश को बड़े स्कोर बनाने से रोकना होगा, तो अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम की निगाहें बड़ी पारी खेलने पर होगी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment