न्यूज़ीलैंड ने 15 साल बाद बांग्लादेश में जीता वनडे मुकाबला, दिग्गज खिलाड़ी ने झटके 6 विकेट

BAN vs NZ, 2nd ODI
BAN vs NZ, 2nd ODI

बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड (BAN vs NZ) के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया, जिसमें न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने मेज़बान टीम बांग्लादेश (Bangaldesh Cricket Team) को आसानी से हरा दिया। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश को 255 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन मेज़बान टीम सिर्फ 168 रन ही बना पाई और मैच 86 रनों से हार गई।

Ad

न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश को थमाई करारी हार

इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। न्यूज़ीलैंड ने 49.2 ओवर में पूरे 10 विकेट खोकर 254 रन बनाए। मेहमान टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन टॉम ब्लंडेल (68) और हेनरी निकोलस (49) बनाए। इनके अलावा ईश सोढ़ी ने भी 35 रनों की पारी खेली। इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा न्यूजीलैंड का कोई भी खिलाड़ी 20 रन से ज्यादा स्कोर नहीं बनाया पाया। बांग्लादेश की ओर से खालिद अहमद और मेहदी हसन को 3-3, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को 2, हसन महमूद और नासूम अहमद को 1-1 विकेट पाने में कामयाबी हासिल हुई।

न्यूज़ीलैंड के द्वारा दिए गए इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की ओर से एक भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। चोट और संन्यास का ऐलान करने के बाद वापसी करने वाले तमीम इक़बाल ने 44 रनों की एक अच्छी पारी खेली। उनके अलावा महमूदुल्लाह ने भी 49 रनों की एक जुझारू पारी जरूर खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

न्यूज़ीलैंड की ओर से ईश सोढ़ी ने आज गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 39 रन देकर 6 विकेट चटकाए और बांग्लादेश को जीत से काफी दूर कर दिया। उनके अलावा काइल जेमिसन को 2, लॉकी फर्ग्यूसन और कोल मिककोंचिन को 1-1 विकेट मिला। लिहाजा, ईश सोढ़ी के हरफनमौला प्रदर्शन के बदौलत न्यूज़ीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर बांग्लादेश में 15 साल बाद कोई वनडे मैच जीतने में कामयाबी हासिल की।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications