BAN vs NZ : ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर ने न्यूजीलैंड को दिलाई रोमांचक जीत, दिग्गज गेंदबाज ने झटके 6 विकेट 

Bangladesh New Zealand Cricket
न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में एजाज पटेल ने 6 विकेट झटके

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का समापन आज दूसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के साथ हो गया। मैच के चौथे दिन ही कीवी टीम ने 4 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की है। तीसरे दिन 30 रनों की अहम बढ़त के साथ आगे खेलते हुए मेजबान बांग्लादेश केवल 144 रनों पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड के सामने 137 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे मेहमान टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया।

बांग्लादेश टीम ने 38/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। मोमिनुल हक 10 रनों पर पवेलियन लौट गए तो उसके बाद कोई भी बल्लेबाज सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन के साथ क्रीज पर नहीं रुक पाया। जाकिर हसन ने एक छोर पर खड़े रहते हुए 59 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। हालांकि अंत में ताईजुल इस्लाम ने 14 रन बनाकर उनका साथ दिया लेकिन पूरी टीम 144 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में एजाज पटेल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट अपने नाम किये, जबकि मिचेल सैंटनर ने 3 और टिम साउदी के नाम 1 विकेट रहा।

137 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम ने 25 रन बनाये तो डेवोन कॉनवे 2 व केन विलियमसन 11 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। मध्यक्रम में हेनरी निकोलस 3 रन व डेरिल मिचेल भी 19 रन बनाकर फ्लॉप रहे जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडल 2 रनों का योगदान दे पाए। कीवी टीम ने 69 रनों पर 6 बल्लेबाज गंवा दिए थे और मैच के साथ-साथ सीरीज की हार का भी खतरा मंडराने लगा। लेकिन ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर ने यहाँ से मैच जिताऊ साझेदारी की।

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 70 रनों की नाबाद और जबरदस्त साझेदारी कर अपनी टीम को 4 विकेट से मुकाबला जीता दिया। फिलिप्स ने 4 चौके और व 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाये तो सैंटनर ने 35 रनों का योगदान दिया, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। ग्लेन फिलिप्स ने पहली पारी में भी 87 रनों की लाजवाब पारी खेली थी, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

Quick Links