पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन जारी, बांग्लादेश के खिलाफ मिली चौंकाने वाली हार 

नाहिदा अख्तर ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किये
नाहिदा अख्तर ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किये

चटगांव में 3 मैचों की T20I सीरीज (BAN-W vs PAK-W) के पहले मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 3 गेंद शेष रहते 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 19.4 ओवर में सिर्फ 82 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई, जवाब में पाकिस्तान ने 19.3 ओवर में ही पांच विकेट खोकर 86 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। बांग्लादेश की स्पिन गेंदबाज नाहिदा अख्तर को 8 रन देकर पांच विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। पाकिस्तान ने चौथे ओवर में 16 के स्कोर पर सिदरा अमीन (4) का विकेट गंवाया, जिन्हें नाहिदा अख्तर ने बोल्ड किया। नाहिदा ने छठे ओवर में 25 के स्कोर पर मुनीबा अली (16) को भी चलता किया। बिस्माह मारूफ (20) और कप्तान निदा दार (14) की जोड़ी की 31 रनों की साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने 12वें ओवर में 50 रन पूरे किये। 13वें ओवर में 56 के स्कोर पर निदा और 14वें ओवर में बिस्माह के आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा।

यहाँ से नतालिया परवेज (15) को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज नहीं टिक पाई और पूरी टीम आखिरी ओवर में दो गेंद शेष रहते ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान टीम ने अपने अंतिम आठ विकेट सिर्फ 26 रन पर गंवाए। नाहिदा अख्तर ने सबसे ज्यादा पांच, सुल्ताना खातून राबिया खान और शोर्ना अख्तर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की तीसरी T20I जीत

लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की भी शुरुआत धीमी रही और टीम ने चौथे ओवर में 12 के स्कोर पर शमीमा सुल्ताना (5) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। शोभना मोस्त्री ने 25 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली और 10वें ओवर में 33 के स्कोर पर आउट हो गईं। बांग्लादेश ने 14वें ओवर में 50 रन पूरे किये। टीम को 57 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा और 15वें ओवर में मुर्शिदा खातून भी (23) आउट हो गईं। कुछ और विकेट गिरे लेकिन कप्तान निगार सुल्ताना ने 28 गेंदों में 26 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान की तरफ से डायना बेग, नशरा संधू और उम-ए-हानी ने एक-एक सफलता हासिल की।

आपको बता दें कि बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ यह T20I में लगातार दूसरी और ओवरआल तीसरी जीत है। इससे पहले टीम ने हाल ही में हुए एशियन गेम्स 2023 में तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now