BBL 2024 : स्टीव स्मिथ को स्लेज कर डेविड वॉर्नर को मिली बड़ी सफलता, देखें बल्लेबाज को कैसे भेजा पवेलियन

(Photo Courtesy: BBL Twitter)
(Photo Courtesy: BBL Twitter)

ऑस्ट्रेलिया में इस समय बिग बैश लीग (BBL) का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। इस लीग में फैंस को हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। शुक्रवार को इस टूर्नामेंट में सिडनी थंडर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने 19 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया। मैच की शुरुआत होते ही एक खास नजारा तब देखने को मिला जब सिडनी थंडर्स के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज और अपने दोस्त स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को स्लेज करते हुए नजर आए।

इस मैच में स्टीव स्मिथ सिडनी सिक्सर्स के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में आए थे। उन्हें क्रीज पर आता देख वॉर्नर उनके पास गए और उन्हें क्रीज पर ठीक से मार्क करने की सलाह देते नजर आए। वॉर्नर स्मिथ के पास जाकर यह भी कहते हुए नजर आए कि स्मिथ को कोई भी डिस्ट्रैक्ट नहीं कर सकता है। वॉर्नर की बातों से स्मिथ का ध्यान भटका और वह मैच की पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में गोल्डन डक का शिकार हो गए। इस तरह से डेविड वॉर्नर का यह स्लेज करना उनकी टीम के लिए काफी लाभदायक साबित हुई।

अब डेविड वॉर्नर और स्मिथ के बीच के इस लम्हे का वीडियो बिग बैश लीग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया है। वीडियो देख फैंस इस पर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए एक साथ इंटरनेशनल मुकाबले खेलते रहे हैं।

गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर ने हाल ही में टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से संन्यास लिया है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में खेला था। आखिरी टेस्ट के बाद यह पहली बार था जब डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ दोनों बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now