ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज से 'मांकड़ रन आउट' में हुई बड़ी चूक, थर्ड अंपायर का चौंकाने वाला फैसला

Photo Courtesy : Fox Cricket & BBL
Photo Courtesy : Fox Cricket & BBL

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित बिग बैश लीग (BBL) में आज मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) और मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के बीच टी20 मैच खेला गया। मेलबर्न स्टार्स के कप्तान एडम ज़म्पा (Adam Zampa) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनकी अगुवाई में मेलबर्न स्टार्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की और रेनेगेड्स को 141 रनों पर रोक दिया, लेकिन इस आसान लक्ष्य को भी मेलबर्न स्टार्स पाने में नाकाम रही। मेलबर्न रेनेगेड्स ने यह मुकाबला 33 रनों से जीत लिया। इस मैच में एक विवादास्पद घटना भी देखने को मिली। जब स्टार्स के कप्तान एडम ज़म्पा ने पहली पारी के आखिरी ओवर में टॉम रॉजर्स को मांकड़ रन आउट किया लेकिन उनके इस प्रयास को थर्ड अंपायर ने नकार दिया।

दरअसल, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मांकड़ रनआउट का चर्चा सोशल मीडिया पर लगातार हो रही है। ऐसे में भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को भी क्रिकेट फैन्स याद कर रहे हैं क्योंकि वह इस नियम के पक्ष में रहें हैं। लेकिन एडम ज़म्पा से मांकड़ रन आउट करते समय बड़ी चूक हो गई। नियमों के अनुसार गेंदबाज अपना गेंदबाजी एक्शन पूरा नहीं करते हुए मांकड़ आउट कर सकता हैं, लेकिन एडम ज़म्पा ने अपना गेंदबाजी एक्शन पूरा किया और फिर गेंदबाज के छोर पर गिल्लियां उड़ाकर रन आउट की अपील की। इसलिए थर्ड अंपायर ने नियमों में रहते हुए इस विवादास्पद अपील को नॉट आउट दिया है।

मार्लिबोन क्रिकेट क्लब ने समझाया मांकड़ रन आउट का नियम

एडम ज़म्पा के मांकड़ रन आउट पर मार्लिबोन क्रिकेट क्लब ने भी ट्वीट करते हुए मांकड़ के नियमों को समझाया है। उन्होंने एडम ज़म्पा के रन आउट का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट किया जा सकता है यदि वह उस समय तक अपनी जगह से बाहर है, जब तक कि गेंदबाज ने सामान्य रूप से गेंद को रिलीज नहीं किया हो। इसका मतलब है कि जब हाथ अपने उच्चतम बिंदु पर पहुंच जाता है तो गेंदबाज अपना पूरा एक्शन करने के बाद बल्लेबाज को आउट करे तो वह आउट नहीं होगा।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications