अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले तमीम इकबाल की चोट बनी बांग्लादेश के लिए चिंता का सबब 

Bangladesh v England - First Test: Day Two
Bangladesh v England - First Test: Day Two

अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के खिलाफ होने वाले एकलौते टेस्ट से पहले, बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर चिंतित है। तमीम की पीठ की समस्या एक बार फिर से उभर जाने के कारण उन्हें सावधानी की दृष्टिकोण से आराम दिया गया है। तमीम ने 7 जून को SBNS में अपने प्रशिक्षण सत्र के बाद फिर से पीठ दर्द की शिकायत की थी और जिसके बाद उन्हें सावधानी बरतने के नजरिये से आराम दिया गया था।

Ad

तमीम ने अपने सहयोगी खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षण नहीं किया, बल्कि वे BCB के पुनर्वास केंद्र के प्रमुख जूलियन कालेफाटो के साथ शारीरिक गतिविधियों में शामिल दिखाई दिए। इसके बाद तमीम कोच निक ली के साथ कैच प्रशिक्षण कर रहे थे, मगर इस दौरान उनकी असुविधा साफ तौर पर दिखाई दी, जब उन्होंने कठिन कैच का प्रशिक्षण करने से इनकार किया। ओपनर ने थ्रो डाउन विशेषज्ञ के खिलाफ अपने बैटिंग सत्र की शुरुआत की थी, लेकिन जब वे पेसर्स और स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने गए, तो वो कभी भी अपने सर्वश्रेष्ठ में नहींं दिखे।

तमीम का पीठ दर्द चिंता का विषय - हबीबुल बशर

BCB के चयन पैनल के सदस्य हबीबुल बशर ने क्रिकबज से बात करते हुए बताया कि तमीम की पीठ का दर्द उनके लिए चिंता का विषय है, मगर उन्हें उम्मीद है कि ये जल्द ठीक हो जाएगा। बशर ने कहा,

हाँ, उन्हें कुछ पीठ दर्द है और यह चिंता का विषय है। अगर उसमें कोई टूटने या फटने की बात होती तो हम कह सकते थे कि उन्हें दो से चार हफ्ते के लिए बाहर कर दिया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है, और हमने पहले देखा है कि यह दर्द ठीक हो जाता है। इसलिए हमें इंतजार करना होगा और उम्मीद करनी होगी की सब ठीक हो जाए।

हबीबुल ने दावा किया कि यदि तमीम के चयन में आखिरी में असफलता होती है, तो उनके 15 सदस्यीय स्क्वाड में बैकअप ओपनर के तौर पर महमूदुल हसन हैं।

बता दें कि 12 जून, मंगलवार को एक बार फिर तमीम को प्राक्टिस करवाया जाएगा और अगर इस दौरान वे असहज महसूस करते है, तो वे अपने आगे के प्लान के बारे में टीम प्रबंधन को सूचित कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications