भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने जारी कर दिया है। टीम इंडिया अगले महीने से कैरिबियन दौरे पर 2 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में हिस्सा लेगी, जिसकी शुरुआत टेस्ट सीरीज के साथ होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की है।
वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जायेगा तो दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई को आयोजित होगा। पहला मैच डोमिनिका में आयोजित होगा तो दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जायेगा। टेस्ट मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगी टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज का आयोजन होगा, जिसमें तीन मुकाबले खेले जायेंगे। पहला मैच और दूसरा मैच क्रमशः 27 जुलाई और 29 जुलाई को बारबाडोस में आयोजित होगा तो 1 अगस्त को त्रिनिदाद में तीसरा और अंतिम वनडे मैच खेला जायेगा।
टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा 5 मुकाबले आयोजित होंगे। इस श्रृंखला का आयोजन 3 अगस्त से होगा पहला मैच त्रिनिदाद में होगा तो 6 और 8 अगस्त को दूसरा और तीसरा मुकाबला गयाना के नेशनल स्टेडियम में खेले जायेंगे। कैरिबियाई दौरे के बाद भारतीय टीम फ्लोरिडा रवाना होगी जहाँ सीरीज के अंतिम दो मुकाबले खेले जायेंगे 12 और 13 अगस्त को लगातार चौथा और पांचवां टी20 मैच आयोजित होगा। वनडे और टी20 मुकाबलों का आयोजन भारतीय समयानुसार 8 बजे रात से होगा।
भारतीय टीम आगामी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले 2 टेस्ट मैचों से करेगी जबकि वनडे मैचों से इस साल होने वाले विश्व कप का अभियान शुरू होगा। आपको बता दें कि टी20 सीरीज में टीम इंडिया में नए चेहरे भी नजर आ सकते हैं, जिसकी कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में दी जा सकती है जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हारने के बाद टेस्ट टीम में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।