ऋषभ पंत और गरानी के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद बीसीसीआई ने जारी किया आधिकारिक बयान

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को पुष्टि कर दी है कि भारतीय दल के दो सदस्‍य- ऋषभ पंत और थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद गरानी- कोविड-19 पॉजिटिव हैं और दोनों शेष टीम के साथ डरहम नहीं गए।

भारतीय टीम 20 जुलाई से रिवरसाइड ग्राउंड पर काउंटी चैंपियनशिप XI के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्‍यास मैच खेलेगी। इससे इंग्‍लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए भारतीय टीम को तैयारी करने का मौका मिलेगा। भारत और इंग्‍लैंड के बीच पहला टेस्‍ट 4 अगस्‍त को शुरू होगा।

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, 'विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत अपने सेल्‍फ क्‍वारंटीन अवधि पूरी करने के करीब हैं जबकि ट्रेनिंग सहायक/नेट गेंदबाज दयानंद गरानी कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं। भारतीय टीम (सीनियर पुरुष) न्‍यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्‍प्‍टन में विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद तीन सप्‍ताह ब्रेक पर थी।'

पंत कोविड संक्रमित पाए जाने वाले टीम के पहले सदस्‍य थे, लेकिन उनमें संक्रमण नहीं हैं। बोर्ड ने खुलासा किया कि पंत 8 जुलाई को कोविड पॉजिटिव हुए थे और अपनी क्‍वारंटीन अवधि पूरी करने के करीब हैं।

पंत अपने दोस्‍तों के साथ वेंबले स्‍टेडियम में यूरो कप 2020 का मैच देखने गए थे। बीसीसीआई ने साथ ही जानकारी दी कि तीन सदस्‍य - रिजर्व बल्‍लेबाज अभिमन्‍यू ईस्‍वरन, विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा और गेंदबाजी कोच भरत अरुण एकांतवास में हैं क्‍योंकि ये सभी गरानी के संपर्क में आए थे।

10 दिन एकांतवास में रहेंगे ये तीन सदस्‍य

बयान में आगे कहा गया, 'ब्रेक के समय टीम होटल में नहीं रूकने वाले पंत 8 जुलाई को कोविड-19 पॉजिटिव निकले। उनमें संक्रमण नहीं है और वह उस जगह सेल्‍फ आइसोलेशन में हैं जहां पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर करीब से ध्‍यान दे रही है। वह डरहम में टीम से तब जुड़ेंगे जब उनके दो आरटी-पीसीआर टेस्‍ट निगेटिव आएंगे।'

बीसीसीआई बयान में यह भी कहा गया, 'बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पाया कि गेंदबाजी कोच भरत अरुण, ऋद्धिमान साहा और अभिमन्‍यू ईस्‍वरन गरानी के संपर्क में आए थे, जो ब्रेक के समय टीम होटल में थे। गरानी 14 जुलाई को आरटी-पीसीआर टेस्‍ट के बाद पॉजिटिव आए। चारों को 10 दिन के लिए लंदन में टीम होटल के अपने-अपने कमरे में एकांतवास में रहना पड़ेगा।'

Quick Links