BCCI ने कई सौ करोड़ रुपये का इनकम टैक्‍स भरा, पिछले साल की तुलना में की बड़ी वृद्धि

Photo Courtesy : REUTERS
Photo Courtesy : REUTERS

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट संस्था भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2021-22 में 1,159 करोड़ रुपये का इनकम टैक्‍स भरा। बीसीसीआई ने पिछले वित्‍तीय वर्ष की तुलना में 37 प्रतिशत ज्‍यादा आयकर भरा है। राज्‍यसभा में सवाल के लिख‍ित जवाब में वित्‍त राज्‍यमंत्री पंकज चौधरी ने बीसीसीआई द्वारा भरे इनकम टैक्‍स की जानकारी दी। इसमें रिटर्न भरने के आधार पर पिछले पांच साल के खर्चे और आय का ब्‍यौरा दिया गया है।

2019-20 के बाद इनकम टैक्‍स में बढ़ोतरी हुई क्‍योंकि तब कोविड-19 महामारी के कारण आय में गिरावट हुई थी। कई महीनों तक क्रिकेट गतिविधि निलंबित रही और बायो-बबल के कारण काफी खर्चा बढ़ा था।

बता दें कि 2020-21 में बीसीसीआई ने 844.92 करोड़ रुपये इनकम टैक्‍स भरा, जो कि 2019-20 में भरे 882.29 करोड़ रुपये की तुलना में कम था। 2019 वित्‍तीय वर्ष में बोर्ड ने 815.08 करोड़ रुपये कर के रूप में भरे जो कि 2017-18 में भरे 596.63 करोड़ रुपये की तुलना में ज्‍यादा थे।

पता हो कि 2021-22 वित्‍तीय वर्ष में बीसीसीआई ने 7606 करोड़ रुपये का राजस्‍व कमाया जबकि उसका खर्चा करीब 3064 करोड़ रुपये का हुआ। 2020-21 में बीसीसीआई की कमाई 4735 करोड़ रुपये की हुई जबकि खर्चा 3080 करोड़ रुपये का हुआ।

बता दें कि बीसीसीआई इस समय वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के आयोजन की तैयारी में जुटा हुआ है। भारत की मेजबानी में 5 अक्‍टूबर से 19 नवंबर 2023 तक वनडे वर्ल्‍ड कप का आयोजन होगा। पता हो कि वनडे वर्ल्‍ड कप का आयोजन फरवरी से मार्च 2023 के बीच होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्‍थगित कर दिया गया था।

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्‍ड कप में कुल 10 टीमें हिस्‍सा लेंगी। भारत के 10 शहरों में वर्ल्‍ड कप मैचों के आयोजन होंगे। आईसीसी ने हाल ही में वर्ल्‍ड कप कार्यक्रम की घोषणा की थी, लेकिन इसमें बदलाव होने की संभावना है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला 2019 वर्ल्‍ड कप चैंपियन इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now