वेस्टइंडीज दौरे के लिए BCCI ने बनाई टीम इंडिया के लिए विशेष योजना, 1 हफ्ते पहले ही शुरू होगी ट्रेनिंग

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Two
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Two

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा करने से पहले ही बीसीसीआई (BCCI) ने टीम के लिए कुछ अहम योजनाएं बना ली थी। इन योजनाओं में से एक योजना है, टेस्ट सीरीज से पहले एक संक्षिप्त शिविर के आयोजन की। टीम ब्रिजटाउन, बारबाडोस में इकट्ठा होगी और 12 जुलाई से डोमिनिका में टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत से पहले केंसिंगटन ओवल ग्राउंड में एक हफ्ते तक कैंप में रहेगी।

ऑपरेशनल पहलुओं में शामिल लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, खिलाड़ी 1-2 जुलाई के आसपास बारबाडोस में समूहों में इकट्ठा होंगे और यहां लगभग 8-9 जुलाई तक रहेंगे। कैरेबियन द्वीपसमूहों के लिए टिकट प्राप्त करना कठिन माना जा रहा है, क्योंकि वहां नियमित रूप से बड़े विमानों की उपलब्धता सीमित है। इस परिणामस्वरूप, भारतीय टेस्ट खिलाड़ी और सहायता कर्मचारियों को बैचों में गयाना के जार्जटाॅउन पहुंचाया जाएगा।

बारबाडोस की शिविर में कुछ मैच भी शामिल होंगे, जो आवश्यक रूप से प्रथम श्रेणी के मैच नहीं हो होंगे। इस व्यवस्था का अनुरोध टीम प्रबंधन की विशेष मांग है, और बीसीसीआई इन गतिविधियों को आयोजित करने के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज और क्रिकेट बारबाडोस के साथ समन्वय कर रहा है । स्थानीय खिलाड़ी भी एक या दो प्रैक्टिस मैच के लिए भारतीय टीम के साथ शामिल होंगे।

केंसिंगटन ओवल में भारतीय टीम करेगी प्रशिक्षण- क्रिकेट वेस्टइंडीज

क्रिकबज को एक CWI अधिकारी ने बताया कि भारतीय टीम के हमारी ओर से चार्टर प्लेन की व्यवस्था होने तक केनसिंगटन ओवल में प्रशिक्षण करेगी, फिर 12 जुलाई से होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए डोमिनिका रवाना होगी। भारतीय टीम प्रबंधन ने रोसियू की जगह डोमिनिका की राजधानी बारबाडोस को चुना, क्योंकि रोसियू में व्यवस्था उतनी उच्च कोटि की नहीं थी।

बता दें कि बता दें कि बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे की टीम की ऐलान करते हुए टीम में बड़ा बदलाव किया है, जहां दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का पत्ता टेस्ट टीम से काट दिया गया है, जबकि अजिंक्य रहाणे को WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किए अच्छा प्रदर्शन का इनाम देते हुए बोर्ड ने फिर से उन्हें टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है। टीम में दो नए चेहरों के रूप में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया गया है, जबकि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment