BCCI ने जारी किए वर्ल्ड कप 2023 के लिए कई लाख टिकट, जानें कब और कैसे होगी बुकिंग

Cricket Australia ICC World Cup Media Opportunity
Cricket Australia ICC World Cup Media Opportunity

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बात को स्वीकार किया है कि अक्टूबर-नवंबर के दौरान भारत में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए टिकटों की मांग काफी ज्यादा है। इस वजह से बीसीसीआई ने मेज़बान राज्य संघों के साथ चर्चा करने के बाद इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट के लिए लगभग 400,000 टिकट जारी करने की घोषणा की है।

बीसीसीआई ने जारी किए वर्ल्ड कप के टिकट

बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा,

"इस घोषणा का उद्देश्य अधिक से अधिक उत्सुक क्रिकेट प्रशंसकों को वर्ल्ड कप में शामिल करना और इस ऐतिहासिक आयोजन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।"

लिहाजा, अब भारत समेत दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी 4 साल में एक बार होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ को देखने के लिए अपनी सीटें बुक कर सकते हैं। हालांकि, क्रिकेट जानकारों का ऐसा मानना है कि इस आगामी टूर्नामेंट के लिए टिकट की भारी मांग की वजह से 4 लाख टिकट भी जल्द ही खत्म हो सकते हैं।

आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के सभी मैचों के लिए टिकटों की सामान्य बिक्री 8 सितंबर, 2023 को भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगी। प्रशंसक क्रिकेट वर्ल्ड कप की आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं। इसके बाद क्रिकेट प्रशंसकों को अगले चरण में टिकटों की बिक्री के बारे में उचित समय पर सूचित किया जाएगा।

आपको बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड 5 अक्टूबर से शुरू होगा। इस वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होगी, जहां पहला मैच 2019 वर्ल्ड कप की विजेता इंग्लैंड और उप-विजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर 8 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं, इस वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment