भारतीय क्रिकेट को मिली पहली महिला पिच क्यूरेटर, BCCI सचिव ने दी ऐतिहासिक जानकारी

Steve Smith Press Conference
महिला प्रीमियर लीग के शुरुआती 11 मुकाबले बैंगलोर के मैदान पर खेले जा रहे है

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पिछले कुछ सालों से महिला क्रिकेट को काफी बढ़ावा दिया ह।ै पिछले साल शुरू हुए महिला प्रीमियर लीग से कई युवा महिला खिलाड़ियों को बड़े स्तर पर खेलने का मौका मिला है। साथ ही भारतीय महिला टीम ने भी कई बड़े टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का दूसरा सीजन फ़िलहाल खेला जा रहा है। ऐसे में इस मैदान की पिच क्यूरेटर भी महिला ही हैं, जिसकी जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने दी है।

जैसिंथा कल्याण (Jacintha Kalyan) भारत की पहली महिला पिच क्यूरेटर (India's First Female Cricket Pitch Curator) है जोकि महिला क्रिकेट के पक्ष में ऐतिहासिक पल है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक प्रगति, जैसिंथा कल्याण हमारे देश की पहली महिला क्रिकेट पिच क्यूरेटर के रूप में अग्रणी बन गई हैं। बेंगलुरु में महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन चरण के लिए पिच की तैयारी की कमान संभालते हुए, जैसिंथा दृढ़ संकल्प और बाधाओं को तोड़ने की इच्छा का प्रतीक है। महिला प्रीमियर लीग के लिए पिच की देखरेख में उनकी भूमिका खेल में एक महत्वपूर्ण मोड़ है, जो भारत में क्रिकेट की आगामी छवि को उजागर करती है।'

जय शाह ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि, 'जैसा कि हम महिला प्रीमियर लीग को सुर्खियों में देखते हैं, न केवल मैदान की शोभा बढ़ाने वाली महिला खिलाड़ियों की सराहना होनी चाहिए बल्कि जैसिंथा कल्याण जैसी असाधारण महिला की भी सराहना करना अनिवार्य है, जो पर्दे के पीछे के अपने अथक प्रयास से खेल की सफलता में बहुत योगदान दे रही हैं।' आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के शुरूआती 11 मुकाबले बैंगलोर के मैदान पर खेले जा रहे हैं और इस मैदान की सभी पिचों की देखरेख जैसिंथा कल्याण कर रही हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now