टीम इंडिया के खिलाड़‍ियों का रैपिड-फायर राउंड में क्‍या हुआ हाल? BCCI ने शेयर किया मजेदार वीडियो

अजिंक्‍य रहाणे और चेतेश्‍वर पुजारा
अजिंक्‍य रहाणे और चेतेश्‍वर पुजारा

बीसीसीआई ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारतीय टीम के खिलाड़‍ियों के साथ रैपिड फायर राउंड का मजेदार वीडियो शेयर किया है। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथैम्‍प्‍टन में डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल खेला जाएगा। टीम इंडिया के खिलाड़ी हाल ही में इंट्रा स्‍क्‍वाड मुकाबले में खेलते हुए नजर आए थे।

बीसीसीआई ने मंगलवार को एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें अजिंक्‍य रहाणे, ईशांत शर्मा, चेतेश्‍वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्‍मद शमी ने रैपिड फायर राउंड में हिस्‍सा लिया।

इस क्लिप के साथ कैप्‍शन लिखा गया, 'मिस ना करें: टीम इंडिया के सदस्‍यों अजिंक्‍य रहाणे, ईशांत शर्मा, चेतेश्‍वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्‍मद शमी के साथ ट्रेनिंग सेशन से इतर मजेदार रैपिड फायर राउंड खेला गया। देखिए इसे पूरा।'

खिलाड़‍ियों से उनके पसंदीदा ब्रेकफास्‍ट, तीन बॉलीवुड फिल्‍में (जिनकी शूटिंग इंग्‍लैंड में हुई हो) और इंग्‍लैंड में तीन चीजें क्‍या करना पसंद है, ऐसे सवाल किए गए।

अधिकांश क्रिकेटर्स ने तले हुए अंडे और बेक्ड बीन्स चुने जबकि शाकाहारी पुजारा ने खुलासा किया कि उन्‍हें ब्राउन टोस्‍ट और आलू रोस्‍टीज पसंद है। अश्विन और रहाणे ने कहा कि उन्‍हें इंग्‍लैंड में घूमना और दोस्‍तों व परिवारों के साथ कैफे जाना अच्‍छा लगता है।

भारत के पास ज्‍यादा प्रभावी खिलाड़ी: सुनील गावस्‍कर

पूर्व भारतीय कप्‍तान सुनील गावस्‍कर के मुताबिक भारत के पास डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के लिए न्‍यूजीलैंड की तुलना में ज्‍यादा प्रभावी खिलाड़ी हैं। टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में गावस्‍कर ने कहा, 'दोनों टीमों में संतुलन अच्‍छा है। कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्‍हें लगता है कि न्‍यूजीलैंड को फायदा है क्‍योंकि उसने पहले मैच दो मैच खेले हैं।'

गावस्‍कर ने आगे कहा, 'मगर फिर इंडिया मैच खेलने की भूखी रहेगी और एकदम तरोताजा होकर मैदान संभालेगी। भारत के पास प्रभावी बल्‍लेबाज व गेंदबाज है और उन्‍हें यह मैच जीतना चाहिए।'

गावस्‍कर ने आगे कहा कि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को बल्‍ले व गेंद दोनों से अहम भूमिका निभानी रहेगी।

गावस्‍कर ने कहा, 'दोनों को मैच में अहम भूमिका निभानी होगी। दोनों की बल्‍लेबाजी में सुधार देखकर काफी खुशी मिली क्‍योंकि इससे ऋषभ पंत को छठे नंबर पर बल्‍लेबाजी करने का मौका मिला, फिर ये दोनों स्पिन ऑलराउंडर्स और फिर तेज गेंदबाज हैं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now