इंग्लैंड में मौजूद टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) ने फ़ोन के द्वारा की जाने वाली गतिविधियों से फैन्स को रूबरू करवाया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर के वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने के एल राहुल से उनके फ़ोन को लेकर कई मजेदार सवाल किये गए। बीसीसीआई ने वीडियो अपलोड करते हुए केएल राहुल के कुछ मजेदार खुलासे किये और कैप्शन में लिखा कि राहुल द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली इमोजी, उनका फेवरेट सेल्फी पोज व उनकी सबसे प्यारी इन्स्टाग्राम फोटो कौन सी है। इस मजेदार सेगमेंट को बीसीसीआई ने 'फ़ोन हैक विद के एल राहुल' नाम दिया है।
बीसीसीआई द्वारा पहला सवाल पूछा गया कि जब आप सो कर उठते हैं, तो सबसे पहले अपने फ़ोन में क्या चेक करते हैं? जिसके जवाब में राहुल ने कहा कि सबसे पहले उठकर मैं अलार्म बंद करता हूँ। उसके बाद टीम इंडिया के ग्रुप के मेसेज पढ़ता, जिसमें अहम जानकारियां होती हैं। इसके बाद उनसे उनका फेवरेट सेल्फी पोज पूछा गया, जो उन्होंने वीडियो में करके दिखाया है।
वीडियो में तीसरा सवाल पूछा गया कि इन्स्टाग्राम की कौन सी फोटो आपके दिल के बेहद करीब है, जिसपर राहुल ने जवाब दिया कि 2014 में ली गई एक फोटो जिसमें मैं टीम इंडिया की कैप को चूम रहा हूँ। वो दिन मेरे लिए स्पेशल था क्योंकि उस दिन मैंने अपना डेब्यू टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला था। इसके बाद उनसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली इमोजी के बारे में पूछा गया, जिसका जवाब उन्होंने इशारे करते हुए बताया।
अंत में राहुल से कुछ और मजेदार सवाल किये गए, जिसमें एक सवाल यह भी रहा कि कौन से व्हाटसएप ग्रुप पर आप सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं। उन्होंने कहा कि, 'मैं टेक्स्ट मेसेज ज्यादा नहीं करता। मुझे वीडियो और फ़ोन कॉल की ज्यादा आदत है। मैं ग्रुप के मेसेज ज्यादा पढ़ता हूँ, तो रिप्लाई लिख नहीं पाता।' इसके साथ ही उनसे पूछा गया कि आपके फ़ोन में आखिरी फोटो जो आपने अपने फ़ोन में क्लिक की हो? जिसपर उन्होंने हाल ही में भारत के लिए ओलिंपिक मैडल जीतने वाली मीराबाई चानू का फोटो दिखाया, जिसको उन्होंने अपने फ़ोन रखा हुआ है।