22 फरवरी को बीसीसीआई ने आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन के पहले 17 दिनों के कार्यक्रम की घोषणा की थी। टूर्नामेंट के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। वहीं, आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस (GT vs MI) का सामना करेगी, जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 24 मार्च को आयोजित होगा। सीजन के आगाज से पहले मुंबई इंडियंस के फैंस के बीच अपने नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या दो सीजन के बाद एक बार फिर अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। मुंबई ने पिछले वर्ष हुए मिनी एक्शन के बाद उन्हें गुजरात टाइटंस से ट्रेड करके अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया था। वहीं, इसके बाद फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को कप्तानी पद से हटाकर दाएं हाथ के ऑलराउंडर को अपना कप्तान नियुक्त कर दिया था।
शनिवार को 30 वर्षीय पांड्या मुंबई में स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक इवेंट में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस के कुछ फैंस के साथ मिलकर गली क्रिकेट भी खेला। वहीं, इसके बाद जब वह इवेंट हॉल में स्टेज पर पहुंचे, तो फैंस 'हार्दिक'हार्दिक' चिल्लाते नजर आये। फैंस की प्रतिक्रिया देखने के बाद पांड्या भी मुस्कुराते नजर आये।
आप भी देखें ये वीडियो:
गौरतलब है कि बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड आईपीएल में काफी शानदार रहा है। उन्होंने 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए अपने पहले सीजन में ख़िताब जिताया था। वहीं, 16वें सीजन में गुजरात की टीम उपविजेता रही थी। आईपीएल 2024 में अब मुंबई इंडियंस के फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
मुंबई ने अपनी आखिरी आईपीएल ट्रॉफी 2020 में जीती थी। पांड्या पिछले तीन सालों से ट्रॉफी के सूखे को जरूर खत्म करना चाहेंगे।