इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett) ने पिछले साल राष्ट्रीय टीम में छह साल बाद वापसी की थी। पाकिस्तान दौरे पर उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ अपने लम्बे इंतज़ार को खत्म किया। उसके बाद से उन्होंने इंग्लैंड के लिए हर फॉर्मेट में मैच खेल लिया है और उनका प्रदर्शन भी इस दौरान बेहतरीन देखने को मिला है। बेन डकेट ने उम्मीद जताई है कि वह इंग्लैंड टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में लगातार खेलना चाहेंगे साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकलम को लेकर भी अपनी बात रखी है।
6 साल बाद वापसी करने पर बेन डकेट ने ब्रैंडन मैकलम के साथ हुई बातचीत को लेकर बताया कि, 'पाकिस्तान में मैकलम ने मुझसे सबसे पहले कहा कि जाकर एन्जॉय करो आप, अच्छे रन बनाने वाले हो। मैं अब एक परिपक्व क्रिकेटर बन चुका हूँ। अब मुझे मालूम है कि मेरी ताकत क्या है। मैं 7 साल पहले काफी युवा था और इस स्तर के लिए तैयार नहीं था और मुझे लगता है कि यह सब कुछ आप अनुभव और उम्र सही होने पर ही सीखते हैं।'
इतने लम्बे समय के लिए बाहर होने पर ज्यादातर खिलाड़ी फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट का रुख कर लेते है लेकिन बेन डकेट ने इंग्लैंड के लिए दोबारा खेलने की उम्मीद नहीं छोड़ी थी। इंग्लैंड के लिए सभी फॉर्मेट खेलने की उम्मीद को लेकर उन्होंने कहा कि, 'मेरे लिए अब केवल इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना लक्ष्य होगा। जब तक मैं टीम में बना रहूँगा मैं बस तीनों फॉर्मेट में खेलने पर ध्यान दूंगा।'
आपको बता दें कि बेन डकेट ने पाकिस्तान दौरे पर शानदार टेस्ट शतक लगाया, तो उन्होंने न्यूज़ीलैंड दौरे पर भी 84 रनों की अहम पारी खेली थी। अपनी वापसी के बाद उन्होंने 16 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले है, जिसमें उन्होंने 5 टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भाग लिया है।