बेन स्टोक्स आईपीएल में कुछ ही मैच खेलेंगे, बड़ी वजह आई सामने

England Training Session
England Training Session

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी में इंग्लैंड (England) टेस्ट टीम ने पिछले कई महीनों से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड ने 11 मुकाबलों में 10 में जीत हासिल की है और अभी टीम न्यूज़ीलैंड दौरे पर जहाँ मेहमान टीम ने कीवी टीम को पहले टेस्ट मैच में पटखनी दे दी है। टेस्ट क्रिकेट के बाद बेन स्टोक्स आईपीएल (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे लेकिन उन्होंने यह साफ़ कर दिया है कि वह आईपीएल के कुछ ही मैचों में उपलब्ध रहेंगे। क्योंकि उन्हें आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए तैयारी करनी होगी।

पिछले साल दिसंबर महीने में हुए आईपीएल के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स पर दांव खेला और उन्हें 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा गया। आईपीएल नीलामी के दौरान बेन स्टोक्स पाकिस्तान में इंग्लैंड टीम की अगुआई कर रहे थे और इतनी भारी रकम मिलने के बाद उन्होंने अपना उत्साह भी दर्शाया था। हालांकि पिछले हफ्ते आईपीएल का कार्यक्रम जारी हुआ है जिसमें फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाना है और इसके 4 दिन बाद आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच का आयोजन किया जायेगा।

बेन स्टोक्स से जब पूछा गया कि क्या वह आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में हिस्सा लेंगे तो उन्होंने कहा कि, 'हाँ मैं जरुर खेलूँगा। मैं अपने आप को यह सुनिश्चित करूँगा कि मैं समय पर आकर इस मैच के लिए तैयार रहूँ। मैंने अपने साथी खिलाड़ियों से भी बात कि है कि एशेज की तैयारी करने के लिए क्या करना है। क्योंकि वह 5 मैच हमारे लिए काफी बड़े है और अगर हम आयरलैंड से मैच हार जाते है तो एशेज में हार के साथ जाना पसंद नहीं करेंगे। इसलिए आयरलैंड टेस्ट मैच भी हमारे लिए जरुरी है। जाहिर है कि बेन स्टोक्स ने परोक्ष रूप से आईपीएल से जल्दी निकलने की बात कही है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now