हे जोश बेकर, आशा करता हूँ... बेन स्टोक्स के द्वारा दिवंगत क्रिकेटर को भेजा मेसेज आया सभी के सामने; इंग्लैंड कप्तान ने जीता दिल

Neeraj
जोश बेकर और बेन स्टोक्स (photos: X)
जोश बेकर और बेन स्टोक्स (photos: X)

Ben Stokes Text message To Josh Baker: गुरुवार को क्रिकेट जगत तब एक झटका लगा, तब वॉर्सेस्टरशायर के 20 वर्षीय युवा स्पिनर जोश बेकर के निधन की खबर सामने आई। हालाँकि, उनकी मौत किस वजह से हुई थी, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। इसी बीच इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स का एक पुराना टेक्स्ट मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो उन्होंने बेकर को भेजा था।

बेकर ने 2021 में घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। इसके एक साल बाद, उन्होंने डरहम और वॉर्सेस्टरशायर के बीच खेले गए मुकाबले में बेन स्टोक्स के खिलाफ खेला था। उस मुकाबले में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने 88 गेंदों में 161 रनों की शानदार पारी खेली थी और बेकर के एक ओवर में 34 रन भी कुटे थे।

मैच के बाद, स्टोक्स ने बेकर का हौसला बढ़ाने के लिए एक टेक्स्ट मैसेज किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, हे जोश। आशा है कि तुम्हें मेरे संदेश भेजने पर कोई आपत्ति नहीं होगी दोस्त। कृपया आज के दिन को अपने शेष सीज़न को परिभाषित न करने दें। इन दिनों सोशल मीडिया कीबोर्ड योद्धाओं और ऐसे लोगों के लिए एक बेरहम जगह है जो हमसे ईर्ष्या करते हैं कि हम पेशेवर क्रिकेटर हैं और वे इसमें सफल नहीं हो सके।

स्टोक्स ने आगे लिखा था,

आप में गंभीर क्षमता है और मुझे लगता है कि आप बहुत आगे तक जाएंगे। सबसे महत्वपूर्ण राय आपके चेंजिंग रूम के लड़कों की हैं और वे हमेशा आपका समर्थन करेंगे। यह उस व्यक्ति की ओर से आ रहा है जो टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में बुरी तरह घायल हो गया था।

यह सन्देश बैजबॉल द इनसाइड स्टोरी ऑफ़ ए टेस्ट क्रिकेट रिवॉल्यूशन नामक किताब का हिस्सा था, जिसमें स्टोक्स ने व्यक्तित्व को प्रदर्शित किया था जो उन्हें एक शानदार लीडर बनाता है।

20 वर्षीय जोश बेकर एक प्रतिभशाली क्रिकेटर थे। उन्होंने पिछले सीजन के अंत तक 20 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले थे और 39 विकेट हासिल किये थे। इस दौरान बेकर ने बल्ले से भी योगदान देते हुए दो अर्धशतकीय पारियां खेलीं थी। तीनों प्रारूपों को मिलाकर उनके नाम 70 विकेट हैं और बल्लेबाजी में 525 रन भी दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now