'मैं एशेज में गेंदबाजी करने के लिए तैयार हूं, चिंता की कोई बात नहीं है', बेन स्टोक्स की बड़ी प्रतिक्रिया

England v Ireland - LV= Insurance Test Match: Day Three
England v Ireland - LV= Insurance Test Match: Day Three (Image - Getty)

आयरलैंड को एकमात्र टेस्ट मैच में हराने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने बाएं घुटने के बारे में जानकारी दी है। दरअसल, बेन स्टोक्स बाएं घुटने की एक पुरानी समस्या से जूझ रहे हैं, और आयरलैंड (ENG vs IRE) के खिलाफ एक कैच पकड़ते वक्त बेन स्टोक्स उसी घुटने के बल असंतुलित हो कर गिए गए। ऐसे में आयरलैंड को हराने के बाद हुए प्रजेंटेशन में बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के फैन्स को जोर देकर कि, "चिंता की कोई बात नहीं है।"

बेन स्टोक्स ने बताई अपने घुटने की ख़बर

बेन स्टोक्स के बाएं घुटने की परेशानी काफी पुरानी है। आयरलैंड की दूसरी पारी के दौरान कर्टिस कैम्फर को आउट करने के लिए शॉर्ट फाइन लेग पर कैच लेते समय बेन स्टोक्स का बाएं घुटना मरोड़ता हुआ दिखा, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। बेन स्टोक्स अपने बाएं घुटने को पिछले कई सालों से काफी संभालते हुए आ रहे हैं। ऐसे में बेन स्टोक्स के घुटने का लड़खड़ाना फैन्स के लिए बड़ी चिंता की बात थी, क्योंकि 16 जून से एजबेस्टन में शुरू होने वाले एशेज में उनका फिट होना काफी जरूरी है। लेकिन स्टोक्स ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में उनकी चिंता दूर करते हुए कहा कि,

"मैंने (खेल से पहले) जिस तरह से गेंदबाजी की उससे मैं सच में खुश था।" मैंने लगभग 20 मिनट तक गेंदबाजी की और मुझे सच में काफी अच्छा लग रहा था। लेकिन आज कैच लेते वक्त मैंने थोड़ा अज़ीब तरीके से लैंड किया। मैंने उसे (गेंद) देखा नहीं था, इसलिए खुद को एडजस्ट करने के चक्कर में मेरा वजन बाएं पैर पर चला गया और वो अज़ीब तरीके से मुड़ गया। वो (घुटना) ठीक था, लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि हुआ क्या।"

इसके आगे अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए स्टोक्स ने कहा कि,

"मैंने आज सुबह वॉर्म-अप में गेंदबाजी कोच डेविड सेकर के साथ गेंदबाजी की - भारत से वापस आने के बाद मैंने पहली बार गेंदबाजी की थी, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।"

इसके बाद बेन स्टोक्स से पूछा गया कि क्या वह एशेज में अपने आप को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने के बारे में भी सोच रहे हैं या नहीं, जैसा कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन ने अपने कार्यकाल के दौरान व्हाइट बॉल क्रिकेट में किया था। इसके जवाब में बेन स्टोक्स ने खुलकर कहा कि,

"बिल्कुल नहीं, इसके बारे में तो हमने कभी बात भी नहीं की है क्योंकि मैं एजबेस्टन में गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।"

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now