आईसीसी रैंकिंग में भुवनेश्वर कुमार को बड़ा फायदा, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जबरदस्त छलांग

भुवनेश्‍वर कुमार
भुवनेश्‍वर कुमार

ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श और बांग्‍लादेश के ओपनर मोहम्‍मद नईम बांग्‍लादेश-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के बाद ताजा आईसीसी पुरुषों की टी20 इंटरनेशनल प्‍लेयर रैंकिंग (ICC Men's T20I Ranking) में संयुक्‍त रूप से 25वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं।

मिचेल मार्श ने बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सबसे ज्‍यादा 45 रन बनाए और उन्‍हें 13 स्‍थान का फायदा हुआ। वहीं नईम ने 30 रन की पारी खेली और उन्‍हें सात स्‍थान का फायदा हुआ। ताजा साप्‍ताहिक अपडेट में वेस्‍टइंडीज और पाकिस्‍तान के बीच चार मैचों की सीरीज शामिल है। इसके अलावा श्रीलंका-भारत के बीच सीरीज के आखिरी दो मुकाबले भी शामिल हैं।

बांग्‍लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन बल्‍लेबाजों में 6 स्‍थान के फायदे के साथ 56वें स्‍थान पर पहुंचे। वहीं गेंदबाजों में उन्‍होंने तीन स्‍थान के फायदे के साथ 18वां स्‍थान हासिल किया। अफगानिस्‍तान के मोहम्‍मद नबी के बाद शाकिब अल हसन ऑलराउंडर्स की लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं।

वेस्‍टइंडीज के लिए निकोलस पूरण ने पाकिस्‍तान के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 62 रन बनाए। इससे उन्‍हें 15 स्‍थान का फायदा हुआ और पूरण 48वें स्‍थान पर पहुंचे। श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्‍मंथ चमीरा 19 स्‍थान के फायदे के साथ संयुक्‍त रूप से 18वें स्‍थान पर पहुंचे।

वेस्‍टइंडीज के जेसन होल्‍डर गेंदबाजों की लिस्‍ट में 17 स्‍थान के फायदे के साथ 53वें और पाकिस्‍तान के हसन हली 6 स्‍थान के सुधार के साथ 60वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं।

भुवनेश्‍वर कुमार ने लगाई लंबी छलांग

गेंदबाजों की लिस्‍ट में अन्‍य प्रदर्शन पर ध्‍यान दें तो भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार ने चार स्‍थान की छलांग लगाकर 12वां स्‍थान हासिल किया। वेस्‍टइंडीज के स्पिनर हेडन वॉल्‍श को भी चार स्‍थान का फायदा हुआ और वह 34वें नंबर पर हैं। बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज मुस्‍ताफिजुर रहमान 46वें से 30वें नंबर पर पहुंचे। श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय ने 29 स्‍थान के फायदे के साथ 36वां स्‍थान हासिल किया।

टॉप-50 के बाहर ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों एंड्रयू टाई (सात स्‍थान के सुधार के साथ 70वें स्‍थान पर) और जोश हेजलवुड (33 स्‍थान के फायदे के साथ 77वें) ने प्रगति की है।

Quick Links