हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर भारतीय क्रिकेटर ने दी बड़ी अपडेट

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में दो बार दर्द से जूझते हुए देखा गया। ऐसा लगा कि हार्दिक पांड्या की कमर में वापस दर्द बढ़ गया है। पांड्या ने दूसरे वनडे में केवल 4 ओवर किए और 20 रन खर्च किए। इसके बाद शुक्रवार को होने वाले तीसरे व अंतिम वनडे में उनकी उपलब्‍धता पर संदेह की स्थिति बन गई है।

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के उप-कप्‍तान भुवनेश्‍वर कुमार ने हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर बड़ी अपडेट दी है। भुवनेश्‍वर कुमार ने हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर चिंता नहीं होने का संकेत दिया। भुवी ने कहा, 'जितना मुझे पता है कि हार्दिक को कोई दर्द या चिंता नहीं है। तो मेरे ख्‍याल से वह बिलकुल ठीक हैं।'

बता दें कि भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को 3 विकेट से मात देकर सीरीज पर कब्‍जा किया। भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी फिटनेस भारत के लिए असली चिंता रही है।

ऑलराउंडर ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर गेंदबाजी नहीं की थी और विशेषज्ञ बल्‍लेबाज के रूप में खेले थे। उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में गेंदबाजी की, लेकिन हर मैच में ऐसा नहीं किया।

यह मामला तब और उलझा जब हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में मुंबई इंडियंस के लिए बिलकुल भी गेंदबाजी नहीं की। कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल 2021 को अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित किया गया।

हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में गेंदबाजी की। उन्‍होंने अब तक दो वनडे में कुल 9 ओवर किए। भारतीय टीम को उनसे हर मैच में 10 ओवर का कोटा पूरा करने की उम्‍मीद है, लेकिन कोलंबो के मौसम और पिच की स्थिति को देखते हुए शायद कप्‍तान ने उनसे ऐसा नहीं कराया।

पांड्या तीनों प्रारूपों में योगदान दे सकते हैं

लक्ष्‍मण शिवरामाकृष्‍णन ने हिंदुस्‍तान टाइम्‍स को दिए इंटरव्‍यू में कहा था, 'लंबे समय बाद हमारे पास तेज गेंदबाज ऑलराउंडर है, जो टीम में संतुलन बनाता है। हमारे पास ऐसे तेज गेंदबाज नहीं, जो अच्‍छी बल्‍लेबाजी कर सके। टेस्‍ट स्‍तर पर भी हमारे तेज गेंदबाज लंबे समय तक बल्‍ले से योगदान नहीं देते, लेकिन हार्दिक ऐसा कर सकते हैं। वह बहुत तेजी से रन बना सकता है। वह विरोधी टीम की धज्जियां उड़ा सकता है।'

उन्‍होंने आगे कहा था, 'अगर हार्दिक पांड्या पूरी तरह फिट हो तो वह टीम के लिए सबसे मूल्‍यवान खिलाड़ी बन सकता है। उनके लिए पूरी फिटनेस हासिल करना बहुत जरूरी है और जब वो गेंदबाजी करेगा तो उसका विश्‍वास भी बढ़ेगा।'

लक्ष्‍मण ने कहा था, 'हार्दिक पांड्या खेल के तीनों विभागों में योगदान दे सकते हैं। हर बार जब वो योगदान देंगे तो मानसिक और तकनीकी रूप से बेहतर क्रिकेटर बनते जाएंगे। सफेद गेंद क्रिकेट में भारत की सफलता का महत्‍व हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर निर्भर करेगा। अगर वह अपनी क्षमता के मुताबिक खेल पाए तो शानदार होगा।'

Quick Links