बिग बैश लीग (BBL 2022) के 21वें मुकाबले में आज सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) ने मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल कर ली। मेलबर्न रेनेगेड्स के कप्तान निक मेडीन्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और सिडनी के सामने 125 रनों का आसान लक्ष्य रखा, जिसे सिडनी सिक्सर्स ने 18 ओवर पूरे होने से पहले ही प्राप्त कर लिया। सिडनी की तरफ इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन ने गेंदबाजी और जेम्स विन्स ने बल्लेबाजी में शानदार खेल दिखाया। क्रिस जॉर्डन को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
इससे पहले मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे मार्टिन गप्टिल एक बार फिर फ्लॉप हुए और उन्होंने 12 रनों का योगदान दिया। कप्तान निक मेडीन्सन भी शून्य पर आउट हो गए, जबकि अनुभवी बल्लेबाज शॉन मार्श और आरोन फिंच ने कुछ देर तक टिक कर बल्लेबाजी की लेकिन मेलबर्न को बड़े स्कोर तक नहीं पहुँचा पाए। फिंच 17 रन और मार्श 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मध्यक्रम में जोनाथन वेल्स ने 28 रनों का अहम योगदान दिया, जिसकी बदौलत मेलबर्न 124 रन बना सकी। सिडनी की तरफ से क्रिस जॉर्डन और हेडन केर ने दो-दो विकेट अपने नाम किये।
125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जोश फिलीपी 2 रन बनाकर जल्द ही आउट हो गए। लेकिन उसके बाद कर्टिस पेटरसन और जेम्स विन्स के बीच 60 रनों की अहम साझेदारी हुई। कर्टिस पेटरसन ने 38 रन बनाये जबकि जेम्स विन्स ने 31 गेंदों पर 39 रन बनाये, जिसमें 4 चौके और दो छक्के शामिल रहे। जेम्स विन्स के आउट होने के बाद लगातार दो और विकेट गिर गए लेकिन अंत में जॉर्डन सिल्क और डैन क्रिस्टियन ने सिडनी को जीत दिला दी। मेलबर्न की तरफ से अकील होस्सैन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये।
इस जीत के साथ सिडनी की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच गई है। जबकि मेलबर्न टीम चौथे स्थान पर बनी हुई।