बांग्लादेश में इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2024) के रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। यह टूर्नामेंट अब अपने अंतिम दौर में है और 30 फरवरी को इस लीग का फाइनल मुकाबला कोमिला विक्टोरियन्स और फार्च्यून बरिशाल के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले दूसरे क्वालीफायर में बल्ले से धमाल मचाने वाले दिग्गज बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अनुभव की आवश्यकता होती है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार मुशफिकुर रहीम ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर में जीत के बाद कहा कि ‘क्या आपने टूर्नामेंट के शुरू होने के पहले यह नहीं कहा था कि बरिशाल एक बूढ़ी टीम है? क्या आपने यह नहीं कहा था कि अनुभव के साथ टी20 में जीत नहीं दर्ज की जा सकती है? मेरे अनुसार यह अवधारना गलत है। क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में अनुभव की जरूरत होती है। नए खिलाड़ी आएंगे पुराने जाएंगे लेकिन दोनों मिलकर ही एक टीम को बना पाते हैं। हम एक विरासत छोड़ना चाहते हैं और चाहते हैं कि तौहिद हृदोय और तन्जिद हसन भी वह विरासत सीनियर खिलाड़ी होने के बाद छोड़े।’
फिटनेस और अधिक उम्र को लेकर बात करते हुए मुशफिकुर ने कहा कि ‘इस तरह की आलोचना से मुझे दुख होता है। मैं आपको गारंटी दे सकता हूं कि मैं फिटनेस के मामले में अधिकतर खिलाड़ियों से बेहतर हूं। मैं यह लिखकर कह सकता हूं। उम्र की अधिकता के जगह मुझे लगता है कि फिटनेस और प्रदर्शन को देखकर खिलाड़ी का चयन होना चाहिए। मेरे अनुसार उम्र सिर्फ एक संख्या है।’
आपको बता दें कि मुशफिकुर रहीम ने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में रंगपुर राइडर्स के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अपनी टीम के लिए 38 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 47 रन बनाए थे। उनकी पारी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मुशफिकुर खिताबी मुकाबले में भी अपने बल्ले से इसी तरह की कमाल की पारी खेलना चाहेंगे।