वेस्‍टइंडीज के युवा खिलाड़ी ने बनाया लक्ष्‍य, इस प्रारूप में देश का प्रतिनिधित्‍व करना चाहते हैं

वेस्‍टइंडीज की टेस्‍ट टीम में जगह बनाना चाहते हैं ब्रेंडन किंग
वेस्‍टइंडीज की टेस्‍ट टीम में जगह बनाना चाहते हैं ब्रेंडन किंग

वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) के बल्‍लेबाज ब्रेंडन किंग (Brandon King) का मानना है कि राष्‍ट्रीय टीम की टी20 इंटरनेशनल साइड में दोबारा जगह पाकर उन्‍हें मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहिए था और उनका लक्ष्‍य देश के लिए टेस्‍ट क्रिकेट खेलना है।

किंग ने नवंबर 2020 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ केवल 153 रन बनाए थे और फिर वेस्‍टइंडीज टीम से अपनी जगह गंवा दी थी। टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में वेस्‍टइंडीज टीम के खराब प्रदर्शन के बाद किंग को पाकिस्‍तान दौरे के लिए वापस बुलाया गया, जहां उन्‍होंने अपना पहला अर्धशतक जमाया।

किंग के हवाले से ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कहा, 'मैं निश्चित ही टेस्‍ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मैं टेस्‍ट क्रिकेट देखकर बड़ा हुआ हूं, तो उस प्रारूप में खेलने का मैंने सपना देखा है। मेरे लिए यह सर्वोपरि लक्ष्‍य है। जिस तरह मेरा करियर आगे बढ़ा, वो उसी तरफ था। मेरे लिए वेस्‍टइंडीज की पहली टीम ए टीम थी, चार दिवसीय चैंपियनशिप में मेरे प्रदर्शन के बाद मुझे चार दिवसीय टीम में जगह मिली।'

उन्‍होंने आगे कहा, '2019 सीपीएल में मेरा प्रदर्शन अच्‍छा रहा था, तब मेरा सफेद गेंद खेल काफी अच्‍छा था, लेकिन मैं कभी भी टेस्‍ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार था। किसी भी पल मुझे चार दिवसीय क्रिकेट दोबारा खेलने को मिले तो मैं इसमें कोशिश करके अपना नाम शामिल करना पसंद करूंगा। मैं सभी प्रारूपों में खेलना चाहता हूं।'

तकनीकी पहलुओं पर काफी ध्‍यान दिया: ब्रेंडन किंग

ब्रेंडन किंग ने बताया कि वह अपनी बल्‍लेबाजी में सुधार के लिए पिछले साल से तकनीकी पहलुओं पर ध्‍यान दे रहे हैं। किंग ने कहा, 'वेस्‍टइंडीज की राष्‍ट्रीय टीम में लौटकर काफी खुश हूं। कुछ तकनीकी पहलुओं पर काम कर रहा हूं। मगर मैं अपना सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेट तब खेलता हूं, जब चीजें आसान रहती है। मैं बल्‍लेबाज कर रहा हूं तो स्थिति का ध्‍यान रखते हुए खेलना पसंद करता हूं। इससे मुझे बेहतर बनने में मदद मिलती है। मैं शांत रहता हूं।'

किंग ने आगे कहा, 'जब मैं टीम से बाहर था, तब मेरे पास अपने खेल पर ध्‍यान देने के लिए काफी समय था। मैं अपनी कमजोरी को सुधारने के लिए ध्‍यान दिया कि क्‍या करना है और तकनीक में कैसे सुधार करना है। मेरा मानना है कि ऐसा करके मानसिक रूप से मैं ज्‍यादा बेहतर तैयार हुआ हूं। मुझे अपना खेल पहले से ज्‍यादा बेहतर पता है और मुझे पता है कि अपना सर्वश्रेष्‍ठ खेल कैसे निकालना है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now