इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी की चोट पर कोच ब्रैंडन मैकलम ने दी बड़ी अपडेट, कहा - अभी बहुत बेकार...

India  v England - 1st Test Match: Day Four
दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेले थे जैक लीच

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले खत्म हो चुके है। हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड ने 28 रनों से रोमांचक जीत हासिल की, तो दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने वापसी कर मेहमान टीम को 106 रनों से हरा दिया। यह रोमांचक सीरीज अब 1-1 से बराबर है। दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा था। दिग्गज स्पिनर जैक लीच घुटने की चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए थे और उनके स्थान पर 20 वर्षीय युवा स्पिनर शोएब बशीर को डेब्यू करने का मौका मिला था।

दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के तुरंत बाद इंग्लैंड टीम अबू धाबी रवाना हो गई। इंग्लैंड ने कोच ब्रैंडन मैकलम ने जैक लीच की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बेलफास्ट टेलीग्राफ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, 'मुझे जहाँ तक मालूम है कि उनके घुटने पर सुजन अभी भी है लेकिन मैं ज्यादा नहीं बता सकता। लेकिन उनके घुटने की हालत अभी भी ज्यादा खराब है। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने जो प्रदर्शन किया वह जबरदस्त रहा था।'

जैक लीच ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में 2 विकेट अपने नाम किये थे। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन से इंग्लैंड टीम को 28 रनों की एक बेहतरीन जीत मिली थी।

बुमराह पर करना होगा जवाबी हमला - मैकलम

बुमराह ने रिवर्स-स्विंग का शानदार स्‍पेल डाला। हमारे बल्‍लेबाजों के पास काफी प्रतिभा और क्‍वालीटी है। बस इतना सुनिश्चित करने की जरुरत है कि हम फैसले लेते समय विश्‍वास से भरे रहे और अपनी रणनीति को पूरा करने के लिए जोर लगाए। हमें बुमराह पर जवाबी हमला करने के लिए कुछ रणनीति बनानी होगी। हालांकि, इस बारे में ग्रुप में बातचीत नहीं हो पाई है।

Quick Links