पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने शिखर धवन की जमकर तारीफ की है। अकमल ने कहा कि शिखर धवन की कप्तानी में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की झलक नजर आती है। शिखर धवन के नेतृत्व में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीती। इसके बाद रविवार को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 38 रन से जीत दर्ज की।
धवन को अपनी शांत और सौम्य कप्तानी के कारण काफी तारीफ मिल रही है। हालांकि, अकमल ने धवन की तारीफ करते हुए कहा कि शिखर की कप्तानी उन्हें थोड़ी धोनी की याद दिलाती है।
शिखर धवन की तारीफ करते हुए कामरान अकमल ने कहा, 'पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में शिखर धवन की कप्तानी बहुत अच्छी थी। गेंदबाजी में बदलाव और फील्डिंग की जमावट प्रभावी थी। धवन कूल कप्तान जैसे लगे। मुझे तो धवन की शांत और सौम्य कप्तानी में एमएस धोनी की झलक दिखी। उन्होंने दबाव में अच्छे फैसले लिए और श्रीलंका की दमदार शुरूआत के बावजूद चिंता नहीं जाहिर की। श्रीलंका ने दो ओवर में बिना किसी नुकसान के 20 रन बनाए थे और उसके बाद 38 रन से जीतना शानदार प्रयास का नतीजा है और इसके लिए धवन को कुछ श्रेय मिलना चाहिए। हां गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।'
164 रन के लक्ष्य की सफल रक्षा करने वाले भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की भी कामरान अकमल ने तारीफ की। उन्होंने विशेषकर भुवनेश्वर कुमार की सराहना की, जिन्होंने 22 रन देकर चार विकेट लिए।
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, 'उप-कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने अपने पूरे अनुभव को खेल में लगाया। वह क्लास गेंदबाज हैं। आज के टी20 क्रिकेट में 165 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, लेकिन भारत की गेंदबाजी शीर्ष स्तर की थी और श्रीलंकाई बल्लेबाज चुनौती का सामना नहीं कर पाए।'
पता था हमारे स्पिनरों को कुछ टर्न मिलेगा: शिखर धवन
भारत की 38 रन की जीत के बाद कप्तान शिखर धवन ने कहा कि टीम को लक्ष्य की रक्षा करने का भरोसा था क्योंकि उन्हें पता था कि स्पिनर्स गेंद को टर्न कराएंगे।
मैच के बाद शिखर धवन ने कहा, 'श्रीलंका अच्छा खेल रही थी, लेकिन हमें पता था कि हमारे स्पिनर्स को कुछ टर्न मिलेगा। युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की। वरुण चक्रवर्ती ने भी पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया।'
शिखर धवन ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने 10-15 रन कम बनाए, लेकिन साथ ही कहा कि पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद टीम ने दमदार वापसी की।
भारतीय कप्तान ने कहा, 'मुझे लगा कि हमने 10-15 रन कम बनाए हैं, लेकिन हमें महसूस हुआ कि ये अच्छा स्कोर है। हमने पहली ही गेंद पर विकेट गिरने के बाद अच्छी वापसी की। पावरप्ले में 50 रन बनाना अच्छा था। मेरे ख्याल से सिर्फ 5 प्रतिशत सुधार की जरूरत है। सूर्यकुमार शानदार खिलाड़ी है और हमें उसकी बल्लेबाजी देखने में आनंद आता है। उसने मुझ पर से दबाव हटा दिया था।'