बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) को एकमात्र टेस्ट मैच में रिकॉर्ड 546 रन के विशाल अंतर से मात दी। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बांग्लादेश की यह सबसे बड़ी और विश्व स्तर पर रन के अंतर से तीसरी सबसे बड़ी जीत रही।
बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान लिटन दास ने कहा कि टीम को शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की कमी नहीं खली। लिटन दास ने मौजूदा टीम को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लेइंग 11 करार दिया। बता दें कि शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल बांग्लादेश की दो सबसे बड़ी टेस्ट जीत का हिस्सा नहीं रहे हैं।
बांग्लादेश ने जनवरी 2022 में माउंट मॉनगनुई में न्यूजीलैंड को मात देकर इतिहास रचा था। यह बांग्लादेश की कीवी टीम के खिलाफ पहली टेस्ट जीत थी। फिर बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को रिकॉर्ड अंतर से मात दी। शाकिब और तमीम इन दोनों मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे। शाकिब 36 साल के हो चुके हैं और तमीम इकबाल 34 साल के हो चुके हैं। ऐसे में इन दोनों की टेस्ट टीम में रहने की गारंटी ज्यादा नहीं है।
लिटन दास ने कहा, 'शाकिब और तमीम के बिना खेलने में कोई बदलाव नहीं लगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत भी इसी तरह थी। उस मैच में भी ये दोनों खिलाड़ी नहीं खेले थे। हमारी युवा टीम थी और विदेश में जीत दर्ज की। जब हमने विदेश में जीत दर्ज की तो विश्वास जगा कि अगर कड़ी मेहनत करेंगे तो नतीजे मिलेंगे।'
दास ने कहा, 'वैसे भी अगले दो-तीन सालों में आपको तीन-चार सीनियर खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिलेंगी। अगर अभी हम इसको नहीं संभाल सके तो बाद में दिक्कत बढ़ेगी। अगर वो खेलते हैं तो अच्छा है, लेकिन ऐसा नहीं है कि उनके बिना हम वापसी नहीं कर सकते हैं। हमारी टीम में सुधार हो रहा है और नए लड़के क्षमतावान हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'आज जो टीम खेली, वो बांग्लादेश की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम है और हर किसी ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। आपको जीत का इतना बड़ा अंतर नहीं मिलता है। इसके लिए हमें बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा क्योंकि विकेट आसान नहीं था। हमारे गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और अच्छी लाइन व लेंथ पर गेंदबाजी की। यह टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि है।'