पाकिस्तान के खिलाफ 7-0 के वर्ल्ड कप रिकॉर्ड को लेकर भारतीय कप्तान ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया, कहा - 'हमारा ध्यान बस...'

Rahul
India Cricket World Cup
भारतीय टीम में 3 स्पिनरों को खिलाने पर बोले रोहित शर्मा

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में कल आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच में खेला जायेगा। इस महामुकाबले को लेकर सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट फैन्स तक काफी जोश देखने को मिल रहा है। दोनों टीमों के कप्तानों ने मुकाबले से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी तैयारियों को लेकर बात की, तो साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के टीम इंडिया के 7-0 के अजेय रिकॉर्ड को लेकर भी हैरान करने वाली प्रतिक्रिया दी है।

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप इतिहास में अभी तक 7 वर्ल्ड कप मैच खेले गए हैं, जिसमें सभी मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किये हैं। वर्ल्ड कप 1992 से लगातार भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। हालांकि 2007 में दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला नहीं खेला गया था लेकिन इस जबरदस्त रिकॉर्ड को लेकर रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौंकाने वाली बात कही है। भारतीय कप्तान ने कहा कि, 'मैं उन व्यक्तियों में से नहीं हूँ जो इस प्रकार के आंकड़ों पर ध्यान दें। हमारा ध्यान बस इसी पर है कि हम कैसा क्रिकेट खेल सकते हैं।'

भारतीय टीम में 3 स्पिनरों को खिलाने पर बोले रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और रविन्द्र जडेजा को मैदान पर एक साथ उतारा था, जिसका बेहतरीन नतीजा हम सभी को देखने को मिला। तीनों स्पिन गेंदबाजों ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया और भारत की जीत में योगदान दिया। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में अश्विन को बाहर बैठना पड़ा। इसी के चलते रोहित शर्मा से एक बार फिर तीनों स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरने को लेकर सवाल किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि, 'मुझे नहीं पता क्योंकि मैंने अभी तक पिच नहीं देखी है। हम पूरी तरह से तैयार चाहे जिस भी टीम संयोजन से मैदान पर उतरे।'

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment