रोहित शर्मा ने अपने T20I करियर को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया, आईपीएल के बाद लेंगे फैसला

Rahul
England & India Training Sessions
भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज में रोहित शर्मा को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी

भारत और श्रीलंका (IND v SL) के बीच कल से एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत गुवाहटी में होने वाले पहले मुकाबले से होनी है। इस मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आये और उनसे वनडे सीरीज के विषय में तो बात हुई साथ ही उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर भी बड़ा सवाल पूछा गया। रोहित शर्मा ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है और भारतीय क्रिकेट में हलचल मचा दी है। रोहित शर्मा ने अभी टी20 अंतरराष्ट्रीय छोड़ने का फैसला नहीं किया है। उनका मानना है कि वह इसपर फैसला आईपीएल के बाद लेंगे।

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में मिली सेमीफाइनल में करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान और कोच के साथ मीटिंग की, लेकिन इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को टीम में जगह नहीं मिली थी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम में नए खिलाड़ी खेलते हुए नजर आये थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी खबरें आई थी कि इन तीनों बल्लेबाजों को अब टी20 फॉर्मेट में शायद ही खेलता हुआ देखा जाए। लेकिन अब रोहित शर्मा ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं कि वह अभी इस फॉर्मेट को नहीं छोड़ रहे हैं।'

रोहित शर्मा ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर कहा कि, 'यह मुमकिन नहीं है कि आप लगातार एक के बाद एक मैच खेले। इसलिए सभी फॉर्मेट के खिलाड़ियों को ब्रेक जरुरी है और मैंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को नहीं छोड़ा है। हम देखेंगे कि आईपीएल के बाद क्या फैसला लिया जा सकता है।' इस बयान के बाद भारतीय क्रिकेट में हलचल मच गई है। सोशल मीडिया से लेकर फैन्स तक, सभी रोहित शर्मा के इस चौंकाने वाले बयान पर अपनी हैरानी व्यक्त करते हुए नजर आये हैं।

Quick Links